कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो : रैयतों के दावे के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश…..

बोकारो (ख़बर आजतक): उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष मे भू-अर्जन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार, सम्बंधित अंचल अधिकारी आदि बैठक मे उपस्थित रहे।

जिन रैयतों का दावा मिल चुका है उसे एक सप्ताह के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें-

भू-अर्जन को लेकर भुगतान प्रक्रिया मे धीमी गति पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने नाराजगी जताई है तथा समय पर रैयतों के दावे के विरुद्ध भुगतान की गति मे तेजी लाने को कहा है। जनहित से जुड़े होने के कारण प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है। जिन रैयतों का दावा मिल चुका है उनका भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निदेश दिया। वहीं जो अपना दावा प्रस्तुत नहीं किये है उसे नोटिस तामिला कराने को कहा है। तीन नोटिस के बाद यदि रैयतों से दावा नहीं प्राप्त होता है उस परिस्थिति मे संबंधित का राशि माननीय न्यायालय को हस्तांतरित कर दिया जायेगा जहाँ से रैयत अपना राशि प्राप्त कर सकेंगे। कुछ मामले ऐसे भी सामने आये जिसमे परिवार के बीच भूमि बंटवारा या वंशवाद की समस्या दिखी। इसपर उपायुक्त ने कहा की परिवार का संयुक्त खाता खोलवायें। यदि नहीं मानते है तो मामला न्यायालय भेज दिया जायेगा। बैठक के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, जिला भू-अर्जन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

बीएसएल प्लांट के क्वार्टर की स्थिति काफी दयनीय
सेक्टर 12 ए क्वार्टर नंबर 3133 से 3138 पूरी तरह क्षतिग्रस्त

Nitesh Verma

राज्यपाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके तस्वीर पर अर्पित की श्रद्धासुमन

Nitesh Verma

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के माँग को शीघ्र पूर्ण करें झारखंड सरकार : अभाविप

Nitesh Verma

Leave a Comment