खेल बोकारो

बोकारो : रोटरी क्लब का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह राजगीर मे सम्पन्न

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी क्लब का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह बिहार राज्य के राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेन्टर में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में रोटरी जिला के करीब 108 क्लब को उन के उपलब्धियों के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ बोकारो की अध्यक्ष निरूपमा सिंह, सचिव घनश्याम दास, अशोक जैन व नीलम दास कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस समारोह मे रोटरी बोकारो को कुल 8 पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। इनमें इमर्जिंग लीडर निरूपमा सिंह (अध्यक्ष), गवर्नर का विशेष प्रशंसा पत्र चंद्रिमा रे, सार्थक उपलब्धि उलगोड़ा स्कूल का क्रीड़ा भवन, रोटरी अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिकउपस्थिति, पौधरोपण, माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान, रायल कार्यक्रम, विशेष कार्यक्रम, आशा की किरण रोटरी प्ले स्कूल, नेकी की दीवार, उलगोड़ा में मेगा मेडिकल कैम्प, अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कृत किया

गया।

Related posts

डीपीएस बोकारो में झारखंड के प्राचार्यों का हुआ जुटान

admin

सेक्टर 12 से हटाया गया अनधिकृत निर्माण

admin

स्वांग वासरी शाखा सचिव मुमताज आलम के नेतृत्व में सीजीआईटी 1धनबाद द्वारा पहचान किए गए तीन मजदूरों ने कनीय कार्मिक प्रबंधक के समक्ष कागजात जमा किया

admin

Leave a Comment