झारखण्ड बोकारो

बोकारो: विद्यालय में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित, प्रणया, जयप्रिया और वृंदा रहे विजेता

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो में पाठ्य सहगामी गतिविधियों के तहत विद्यालय परिसर में माध्यमिक वर्ग के लिए अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय था— “ऑनलाइन शिक्षण से ज्यादा प्रभावी है ऑफलाइन शिक्षण”। इसमें कक्षा आठवीं और नवीं के छात्रों ने हिस्सा लिया। दयानंद, विरजानंद, विवेकानंद और श्रद्धानंद सदनों के प्रतिभागियों ने तार्किक और उत्साही ढंग से अपने पक्ष प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विरजानंद सदन से प्रणया झा और विवेकानंद सदन से जयप्रिया ने साझा रूप से प्राप्त किया। द्वितीय स्थान दयानंद सदन की वृंदा माहेश्वरी और तृतीय स्थान श्रद्धानंद सदन की भव्या ने हासिल किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह एआरओ एस. के. मिश्रा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ छात्रों के आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता और तकनीकी समझ को निखारने में सहायक होती हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।

Related posts

कसमार ‘ जीवन कौशल एवं सुरक्षा कानून पर प्रशिक्षण आयोजित

admin

विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका अहम : सतीश मराठे

admin

ढाक-ढोल और शंख-ध्वनि से गूंजता रहा सेक्टर 3बी इलाका

admin

Leave a Comment