बोकारो

बोकारो : शराब कारोबारी की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार..

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 9 थाना क्षेत्र में 15 जनवरी की रात को अवैध शराब के कारोबारी ओम प्रकाश गोसाई की हरला थाना क्षेत्र के पचौरा रोड गला रेतकर और चाकू से गोदकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था ।

मृतक का शव 16 जनवरी को पुलिस ने झाड़ियों से बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए हत्याकांड में शामिल संतोष मुर्मू ,सुंदर अली उर्फ सफी अहमद और अर्जुन राम उर्फ अर्जुन बाँसफोर को गिरफ्तार किया है।

मामला की जानकारी देते हुए सिटी दी इस पी ने बताया कि हत्या की वजह अवैध शराब कारोबार में बर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गई है। आपसी बर्चस्व में दोनों गुट को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था।ओमप्रकाश छोटू मोदी का दाहिना हाथ था और शराब कारोबार को चलाने का काम भी मृतक ही करता था। जिस कारण संतोष मुर्मू काफी परेशान था। इसी का बदला लेने के लिए 15 की रात ओम प्रकाश को एक साज़िस के तहत बुलाया गया।

पहले सभी लोगों ने चाय पी। चाय पीने के बाद गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने ओमप्रकाश की गला रेत कर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। हत्या के मामले पर से पुलिस ने आज रहस्य का पर्दा हटा दिया है।

Related posts

सेक्टर 12 से हटाया गया अनधिकृत निर्माण

admin

सीएमपीडीआई के 4 सेवानिवृत्त सदस्य हुए सम्मानित

admin

गोमिया : दामोदर नदी घाट से प्रतिदिन अवैध बालू का उठाव से राजस्व की हो रही चोरी

admin

Leave a Comment