खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : संत ज़ेवियर विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

बोकारो (खबर आजतक): संत ज़ेवियर्स विद्यालय में सोमवार को FRANK ANTHONY MEMORIAL DEBATE COMPETITION-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय एवं निर्णायक मंडली के सदस्यों के द्वारा लैंप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा मधुर स्वर में स्वागत गीत गाकर सबका स्वागत किया गया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका व प्रतियोगिता की मेजबान चंद्रिमा रे ने फ्रैंक एंटनी के बारे में कहा कि वह एक बड़े अधिवक्ता , वक्ता एवं नेता थे। श्रीमान् एन्टनी ने एंग्लो इंडियन कमेटी के नेता के रूप में भी काम किया।विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस. जे. ने सभी का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की है । प्राचार्य महोदय ने संत ज़ेवियर के स्वर्णिम इतिहास के बारे में भी बताया। ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता के वाद-विवाद का विषय “Facebook friends are more real than real friends.” था। इस प्रतियोगिता में कुल पाँच विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी विद्यालयों में संत जेवियर हाई स्कूल पटना , कार्मेल स्कूल डिगवाडीह , उर्सुलिन कॉन्वेंट स्कूल पूर्णिया , कार्मेल स्कूल धनबाद तथा माउंट असीसी स्कूल भागलपुर ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप विजेता विद्यालय के रूप में कार्मेल स्कूल धनबाद तथा पहला उपविजेता संत जेवियर स्कूल पटना ने स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार जानवाई नामक छात्रा, कार्मेल स्कूल धनबाद को मिला । प्राचार्य महोदय ने सभी प्रतियोगियों को भागीदारी प्रशस्ति पत्र देकर उनके प्रतिभा को सराहा। विद्यालय के प्राचार्य ने पौधा भेंट कर निर्णायक मंडली के सभी सदस्यों को सम्मान दिया। विद्यालय की छात्राओं ने मनोमुग्धकारी नृत्य की प्रस्तुति से सबका मनोरंजन किया। अंततः समारोह का सफल समापन विद्यालय के शिक्षक श्रीमान् फ्रांसिस टोप्पो के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related posts

कसमार : भूनेशवर महतो ने केला के खंभे पर निशाना साध जीता खेत

admin

आदिवासियों के सामाजिक धार्मिक एवं रैयती जमीन की लूट के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग को लेकर उपायुक्त कार्यालय घेरेगा आदिवासी संगठन

admin

उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने अवैध कोयला लगा ट्रक पकड़ा

admin

Leave a Comment