झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो : सेक्टर – 4 में गणपति मेले की तैयारियाँ शुरू, 16 फीट की मिट्टी की प्रतिमा बनेगी आकर्षण का केंद्र

श्री हनुमान दल के आयोजन का भूमि पूजन व ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ

बोकारो (ख़बर आजतक) : श्री हनुमान दल द्वारा आयोजित होने वाले गणपति महोत्सव की भव्य तैयारियाँ बुधवार से आरंभ हो गईं। सेक्टर-4 स्थित मजदूर मैदान में विधिवत भूमि पूजन और ध्वजारोहण के साथ मेले की शुरुआत की गई। यह मेला 27 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगा। इस वर्ष मेले की प्रमुख विशेषता होगी 120 फीट चौड़ा और 90 फीट ऊँचा विशाल पंडाल, जिसमें भगवान गणेश की 16 फीट ऊँची मिट्टी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आयोजन समिति के सदस्य आनंद कुमार ने बताया कि सनातन धर्म में मिट्टी को शुभ और पवित्र माना गया है, इसलिए प्रतिमा मिट्टी से ही तैयार की जाएगी।

इस गणपति महोत्सव में केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को भी महत्व दिया गया है। भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले हस्तशिल्प कारीगर अपनी कलाकृतियाँ और उत्पादों के साथ मेले में स्टॉल लगाएंगे। मीना बाजार, झूले, खेल-खिलौने, फूड स्टॉल, और मनोरंजक झांकियाँ बच्चों और बड़ों के आकर्षण का केंद्र होंगी।

शुभारंभ समारोह में बबलू कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, कृष्ण कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से न केवल धार्मिक भावनाओं को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों, कारीगरों और छोटे व्यापारियों को भी मंच मिलेगा।

Related posts

मोरहाबादी आवास अब रूपी सोरेन के नाम: कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

admin

Kalakriti- The Terracotta Workshop unfolds creativity at DPS Bokaro

admin

अजय राय ने आईआईसीएम का किया दौरा, कैंपस में कार्य कर रहे कर्मियों का जाना कुशलक्षेम

admin

Leave a Comment