SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो स्टील के विभिन्न पुरस्कार विजेताओं को किया गया सम्मानित

बोकारो (ख़बर आजतक) गुरुवार 16 मई को बोकारो स्टील प्लांट में आयोजित एक सम्मान समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री बी के तिवारी ने विभिन्न प्रतिष्ठित स्पर्धाओं में विजेता रहे बीएसएल के टीम के सदस्यों को सम्मानित किया. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजना), अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री जयदीप दासगुप्ता सहित मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

निदेशक प्रभारी ने समारोह के दौरान चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स में रनर अप रहे सीआरएम-3 विभाग के श्री चनद्रशेखर कुमार एवं शशांक शेखर तथा एचएसएम के श्री टी केदारनाथ की टीम, टाटा क्रूसिबल बिज़नेस क्विज में रनर अप रहे एसआईजीएस विभाग के श्री जे इमाम, स्कोप बिज़नेस क्विज में रनर अप रहे गैस यूटिलिटी विभाग के श्री एस डब्ल्यू किस्पोट्टा एवं अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय के श्री आनंद राज की टीम तथा थर्ड रनर अप रहे एचएसएम के श्री डी चौधरी तथा क्रय विभाग के श्री राजीव गौतम की टीम, अधिशासियों के लिए आयोजित सक्षम क्विज में सेकेंड रनर अप रहे ईआरएस विभाग के   श्री शुभम वर्मा एवं एचएसएम के श्री राहुल रंजन पंडा की टीम, अनधिशासियों के लिए आयोजित सामर्थ क्विज में विजेता रहे डीएनडब्ल्यू विभाग के श्री दुर्गा प्रसाद एवं नयन चक्रवर्ती की टीम, सीआईआई मैन्युफैक्चरिंग क्विज अन्वेष में विजेता रहे बीएसएल के एचएसएम विभाग के श्री राहुल रंजन पंडा एवं भिलाई स्टील प्लांट के ऊर्जा प्रबंधन विभाग के श्री ए अली की टीम शामिल थे.

इनके अलावा ओडिशा स्टेट प्रोडक्टिविटी अवार्ड 2023 में बीएसएल ने सर्वाधिक पांच पुरस्कार जीते हैं जिनमें सीआरएम-3 के श्री परिचय भट्टाचार्य एवं श्री प्रशांत कुमार सिंह की टीम को प्लैटिनम अवार्ड, जबकि कोक ओवन के श्री आर एन प्रधान तथा श्री जे कुमार की टीम, एसएमएस-2 के श्री रजनीकांत एवं श्री राजकुमार चौहान की टीम, ऊर्जा प्रबंधन विभाग के श्री बी तिर्की एवं श्री सौरभ सिंह तथा कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) के श्री विपिन कुमार वर्मा एवं श्री अमित चौधरी को गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ. इन सभी को निदेशक प्रभारी व् अधिशासी निदेशकों ने सम्मानित किया. सीआईआई (पूर्वी क्षेत्र) प्रोडक्टिविटी अवार्ड में विजेता रहे श्री परिचय भट्टाचार्य एवं श्री प्रशांत कुमार सिंह की टीम को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया.

Related posts

ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, याद किए गए हजरत मुहम्मद

Nitesh Verma

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अजय राय ने महाप्रबंधक अनिल भारतीयम को सौंपा ज्ञापन

Nitesh Verma

झारखंड छात्र मोर्चा के अमन तिवारी व असद फेराज ने डॉ तपन शांडिल्य को भारतीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

Nitesh Verma

Leave a Comment