SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

बोकारो (खबर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन  राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) के द्वारा  किया गया. इस मौके पर विभाग के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद थे. यह लर्निंग सेंटर बी एस एल के लिए एक अभिनव पहल है, जो कार्मिकों के पेशेवर विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस  लर्निंग सेंटर में e-Abhigyan, Future Skills Prime, LinkedIn Learning और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से उपलब्ध ऑनलाइन पाठ्यक्रमों तथा विभिन्न डिजिटल लर्निंग संसाधनों के माध्यम से ज्ञान अर्जित किया जा सकेगा. 
कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग के मुख्य महा प्रबंधक  राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इस लर्निंग सेंटर के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि  यह लर्निंग  सेंटर कर्मचारियों को उनके कामकाजी समय में अपनी शिक्षा और विकास संबंधी लक्ष्यों को  भी पूरा करने में सहायता प्रदान करेगा. इन डिजिटल संसाधनों से  कर्मचारी अपने भूमिकाओं से संबंधित कौशल और ज्ञान को बढ़ा सकेंगे.
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य)  राजन प्रसाद ने अपने संबोधन में कार्यस्थल के करीब एक ऐसी सुविधा की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कोक ओवन और कोल केमिकल्स टीम के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि “लर्निंग सेंटर हमारे कार्मिकों के चहुँमुखी विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह न केवल हमारे कर्मचारियों को उनके कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि बोकारो स्टील के निरंतर सीखने और सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लक्ष्य को भी पूरा करेगा.

Related posts

टीवीएनएल द्वितीय चरण विस्तार को लेकर लक्ष्मण नायक ने रघुवर दास को सौंपा पत्र

admin

धनबाद : सामान्य प्रेक्षक ने की प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी

admin

अजय नाथ शाहदेव के आशीर्वाद सह नामांकन सभा में उमड़ी भारी भीड़

admin

Leave a Comment