झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो हवाई सेवा जल्द शुरू कराने को लेकर पूर्व विधायक बिरंची नारायण सक्रिय

मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद एयरपोर्ट चालू करने की उम्मीद बढ़ी

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो हवाई अड्डे से हवाई सेवा शीघ्र शुरू कराने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बोकारो एयरपोर्ट को जल्द चालू करने की आवश्यकता और इसके संभावित लाभों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्य सचिव श्रीमती तिवारी ने आश्वासन दिया कि वह नागरिक उड्डयन सचिव, बोकारो उपायुक्त (डी.सी.) और अन्य संबंधित विभागों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक शीघ्र ही आयोजित करेंगी। बैठक का उद्देश्य एयरपोर्ट संचालन से जुड़े सभी अड़चनों को दूर कर जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू कराना होगा।

पूर्व विधायक ने कहा कि बोकारो एक औद्योगिक एवं शैक्षणिक नगरी है और यहां से हवाई सेवा की शुरुआत न केवल स्थानीय नागरिकों को सुविधा देगी बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाकर बोकारोवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को शीघ्र पूरा करेगी।

Related posts

कसमार : बोलेरो और बाइक की टक्कर में पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

admin

सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

admin

एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

admin

Leave a Comment