झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : GGSESTC के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार को मिला सम्मान स्मृति चिन्ह

डिजिटल डेस्क

चास (ख़बर आजतक): गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार को जे.यू.टी. रांची द्वारा आयोजित ‘एकेडमिक एक्सलेंस इन टेक्निकल एजुकेशन’ के पैनल डिस्कशन में रऐपओर के रूप में सक्रिय योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि ‘एकेडमिक करइक्यूलम रिविज़न एंड क्रिएटिंग एनवायरनमेंट ओफ हैंड्स ओन लर्निंग’ विषय पर छात्रों में स्किल डेवलपमेंट, विशेष कर औटोमोबाइल और आई. ओ.टी. डेटा साइंस, साईबर सिक्योरिटी,

आदि के क्षेत्रों में कौशल विकास का अंश बी.टेक. पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर सकारात्मक चर्चा की गयी एवं निष्कर्ष का निष्पादन हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रियदर्शी जरुहार को स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पैनल चर्चा के अध्यक्ष प्रो. पंकज राय, डीन एकेडमिक, बी.आई.टी. सिंदरी तथा वक्ता श्री सत्यनारायण मोहराणा, वरिष्ठ सलाहकार, ए.एस.डी.सी. श्री दिल्ली रहे। माननीय कुलपति, जे.यू.टी. रांची डॉ. डी. के. सिंह ने उद्घाटन संबोधन किया। जबकि कार्यक्रम के संगठन सचिव प्रो. विजय पांडे, निदेशक सी.डी., जे.यू.टी. रहे। गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस के पांच विभाग प्रमुख सह प्रा. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, सहा. प्रा. भास्करानंद, सहा. प्रा. आशीष कुमार, सहा. प्रा. उत्तम कुमार दास, सहा. प्रा. गौतम कुमार ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह तथा सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने निदेशक व टीम को बधाई दी।

Related posts

बैंक ऑफ इण्डिया की चिरकुंडा शाखा में लगी आग

Nitesh Verma

गोमिया : ससुराल मकर सक्रांति मनाने आये युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।

Nitesh Verma

एक्सआईपीटी में पर्यावरण जागरुकता अभियान का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment