झारखण्ड बोकारो राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

बोकारो : NDA प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को किया सम्बोधित

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने बोकारो विधानसभा में NDA गठबंधन के प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड ने तय कर लिया है कि झारखंड को लूटने वाले कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी इन सबको सत्ता से बेदखल करके रहना है.इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 नवंबर को हुई वोटिंग से ये साफ नजर आ रहा है कि झारखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है.

इस दौरान योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए हज़ारो की संख्या में लोग पहुंच गये.. पूरा पुस्तकालय मैदान जय श्री राम के नारो से गूंज उठा.

कहा की झारखण्ड में लूट की सरकार चल रही तभी तो इनके बड़े बड़े नेताओ के पास कई सौ करोड़ की सम्पति मिल रही.
झामुमो और कांग्रेस जल जंगल और जमीन बचाने की बात करती है और यहाँ घुसपैठियों को बसाने की साजिश चल रही है. ये लोग लव जिहाद करके आपकी जमीन हड़प लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसा माहौल था लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हो रहा , कहीं कोई बंदी नहीं है.
योगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली से राशन भेजती है तो ये कांग्रेस, झामुमो, कम्युनिस्ट पार्टी राशन रास्ते में खा लेते हैं. पहले आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति कमजोर थी लेकिन आज की सरकार का नियम है हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं. आज देश में सुरक्षा का माहौल है. मोदी सरकार ने आवास, शौचालय, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ निरसा विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के लिए वोट मांगने और प्रचार करने आए थे.

इस दौरान सांसद ढुल्लु महतो,बोकारो विधायक सह प्रत्याशी बिरंची नारायण, चन्दनकियारी विधायक सह प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी, किसान मोर्चा के मुकेश राय, रोहित लाल सिंह, कुमार अमित, प्रकाश सिंह,संजय त्यागी, मुकुल ओझा, महेंद्र राय समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related posts

‘एक देश ‐ एक चुनाव’ वर्तमान समय में चुनाव सुधारों की दिशा में अति महत्वपूर्ण आवश्यकता: डॉ याज्ञवल्क्य

admin

गोमिया से आजसू प्रत्याशी डॉ लम्बोदर महतो ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर आदरणीय किरण यादव, प्राचार्य, DAV नीरजा सहाय, राँची ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

Leave a Comment