नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो : बोकारो के मजदूर मैदान में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन शिव-पार्वती विवाहोत्सव की भव्य प्रस्तुति हुई। प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज के श्रीमुख से कथा सुनने के लिए दस हजार से अधिक श्रद्धालु उमड़े।
महाराज जी ने प्रसंग सुनाते हुए बताया कि जब मुनि भारद्वाज जी ने ऋषि याज्ञवल्क्य जी से श्री राम जी के बारे में प्रश्न किया, तो उन्होंने भरद्वाज जी को त्रेतायुग की यात्रा पर ले जाकर भगवान शिव द्वारा श्री राम कथा श्रवण करने की कथा सुनाई। इस अवसर पर भगवान शिव और माता सती के विछोह की कथा ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।
महाराज जी ने बताया कि “जो लिखा है उसे कोई नहीं बदल सकता, उसे स्वीकारने का स्वभाव बनाइए, सब सरल हो जाएगा।” शिव-पार्वती विवाह प्रसंग को हास्य-व्यंग्य और भक्ति रस के संग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि “संसार आपको त्याग सकता है, लेकिन आपकी माँ आपको कभी नहीं त्यागेगी।”
भक्त इतने भावविभोर हो गए कि कथा के दौरान खड़े होकर झूमने लगे। राजन जी महाराज ने कहा कि “आप सभी पिछले जन्म में शिव-पार्वती विवाह के बाराती थे।”
पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी कथा में शामिल हुईं और इसे मन को आनंदित करने वाला मार्ग बताया। महाराज जी की मंडली द्वारा भजन संध्या से पहले ही पूरा पंडाल भक्तों से भर चुका था।