झारखण्ड राँची

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की पवित्रता के लिए छुटभैये नेताओं पर लगे प्रतिबंध : विजय शंकर

राँची (ख़बर आजतक) : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की गरिमा और पवित्रता को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष कुछ छुटभैये नेता रथ पर चढ़कर धार्मिक परंपरा का राजनीतिकरण करते हैं, जो पूरी श्रद्धा को ठेस पहुँचाता है।

श्री नायक ने आग्रह किया कि केवल मंदिर से जुड़े अधिकृत लोग, जैसे – राजा के वंशज, मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद-विधायक, अधिकृत पुरोहित और हटिया डीएसपी को ही रथ पर चढ़ने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने कड़ी निगरानी, सीसीटीवी, ड्रोन, और सुरक्षा घेरा बनाए रखने की मांग की, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा और स्वच्छता व्यवस्था पर जोर दिया। श्री नायक ने चेताया कि यदि रथयात्रा का राजनीतिक दुरुपयोग नहीं रोका गया, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

Related posts

मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल में नौनिहालों ने प्रस्तुत किया जन्माष्टमी का मनमोहक कार्यक्रम

admin

संत जेवियर्स बोकारो मे बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

छात्रों द्वारा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने के लिए चलाया जा रहा ट्वीटर अभियान

admin

Leave a Comment