SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

भर्रा बस्ती के भर्रा XI टीम के जीत के साथ संपन्न हुआ बोकारो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल की मेज़बानी में सत्र 2024 -25 के लिए सीएसआर तथा स्पोर्ट्स विभाग के सौजन्य से आयोजित बोकारो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब भर्रा बस्ती के भर्रा XI टीम ने जीत लिया है. गुरुवार आयोजित फाइनल मैच में भर्रा XI ने झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस के ग्रामीण क्षेत्र की टीम जे जी ओ एम को पेनाल्टी शूट आउट में 03-02 से पराजित कर ज़ीत का सेहरा अपने नाम किया. समापन समारोह में बी एस एल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. मौके पर अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) ए.के. अविनाष, सहायक महाप्रबंधक (एस एंड सीए) सुभाष रजक, नीरज कुमार त्रिपाठी, वरीय प्रबंधक (सी एस आर) सहित खेल प्रेमी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि बोकारो के कुमार मंगलम फुटबॉल स्टेडियम में दिनाँक 08 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित बोकारो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता में बोकारो स्टील प्लांट के परिक्षेत्रीय गांव के 47 टीमों ने भाग लिया था तथा कुल 46 फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और उन्हें बधाई दी.

Related posts

Exemplary performance of DPS Bokaro Students in International Sanskrit Olympiad – wins 85 Medals including 34 Gold

admin

ठंड से किसी गरीब झारखंडी की मौत हुई तो बर्दाश्त नही किया जायेगा : नायक

admin

कसमार : तेज आंधी-पानी से बगदा-टांगटोना चौक स्थित विशाल बरगद की डाली गिरने से टली बड़ी दुर्घटना

admin

Leave a Comment