झारखण्ड राँची राजनीति

भाई-बहन के अटूट प्रेम और प्रकृति के सम्मान का पर्व है करम: अजय नाथ शाहदेव

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): करम पूजा पर काँग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव हटिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के अनेक अखड़ा स्थलों में जाकर पूजा महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर अजय नाथ शाहदेव ने करम परब को लेकर अपने संदेश में कहा कि हमारे झारखण्ड का मुख्य त्योहार है करम जिसे यहाँ के आदिवासी और सदान दोनों मनाते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह करम में बारिश हो रही है इससे लगता है कि करम राजा बहुत खुश हैं और इस बार खेती काफी अच्छी होगी।

अजय नाथ शाहदेव करम अखड़ा में मांदर की थाप पर झूमते हुए करम झूमर भी खेला।

Related posts

बोकारो : स्कूल के 100 यार्ड के अन्दर आने वाले तम्बाकू के दुकानों को हटाने में सहयोग करें

admin

चिन्मय मिशन चास में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, 1101 कलश के साथ निकली भव्य यात्रा ।

admin

अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन जो छात्रों के भविष्य की चिन्ता नहीं करती : डॉ रमेश पांडेय

admin

Leave a Comment