झारखण्ड धनबाद निरसा

भाजपा ने एक सोची समझी साजिश के तहत राहुल गांधी के संसद की सदस्यता समाप्त करने का काम किया है:-वकील बाउरी

जनता की अदालत में जाएगी कांग्रेस

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी लोगों का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से भाजपा ने एक सोची समझी साजिश के तहत राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कराने का काम किया है। परंतु कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से मुकाबला कर देश को आजाद करवाया था। देश में वर्तमान तानाशाही व्यवस्था के विरुद्ध आंदोलन करने का काम करेंगी। अदालत के फैसले का सहारा लेकर भाजपा ने जो खेल खेला है कांग्रेसी उसके विरुद्ध जनता की अदालत में जाने का काम करेंगे। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के चिरकुंडा प्रभारी वकील बाउरी ने चिरकुंडा में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। वे सोमवार को चिरकुंडा स्थित चिरकुंडा नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे!उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा एवं अदानी के सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रुपए किसके थे जैसे सवाल से केंद्र सरकार असहज हो गई थी। इस कारण मात्र 2 से 3 माह के अंदर एक साजिश के तहत राहुल गांधी के संसद की सदस्यता समाप्त करवाई गई है। कांग्रेसी राहुल गांधी के सवालों को आम लोगों तक पहुंचा कर जनता की अदालत में जा रहे हैं तथा केंद्र सरकार की नीतियों एवं भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम करेंगे।जब भी चुनाव आता है तो केंद्र सरकार देश की ज्वलंत समस्याओं से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिकता एवं अन्य हथकंडे अपनाती है। प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कह सत्ता में आई भाजपा ने बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया परंतु जिनका रोजगार था उन्हें भी बेरोजगार कर दिया। सार्वजनिक कंपनियों का कारपोरेट घरानों के हाथों सौंपने का काम किया जा रहा है। इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी आम जनता की अदालत में जाने का काम करेगी। जनता अब समझ रही है तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।प्रेस वार्ता में सुरेश झा, पर्यवेक्षक वकील बाउरी, मोहम्मद कयूम खान, मोहम्मद आमिर उल्लाह, नागेंद्र कुमार सिंह, शशि भूषण नाथ तिवारी, हरदेव मंडल, डॉक्टर रेखा साव, परमानंद सिंह, नकुल मोदी, मंतोष यादव, निशिकांत मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, अशोक शर्मा, अवधेश पासवान, समीर खान, चिरकुंडा नगर अध्यक्ष गैरुल हसन सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

वाइल्ड वादी वाटर पार्क के मालिक शैलेंद्र जयसवाल पर हुए हमले से बिफरा वैश्य समाज

Nitesh Verma

जदयू कार्यालय पहुँचे सरयू, कहा -“हेमन्त सरकार असली मुद्दों से भटक रही व भावनात्मक मुद्दों को आगे कर रही”

Nitesh Verma

युवा राजद ने सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनने पर दी बधाई

Nitesh Verma

Leave a Comment