झारखण्ड धनबाद

भारतीय सेनाओ के सम्मान में चिरकुंडा में निकाली गई तिरंगा यात्रा

सरबजीत सिंह,धनबाद

चिरकुंडा (खबर आजतक) : चिरकुण्डा मण्डल अंतर्गत चिरकुण्डा ऊपर बाजार से लेकर चिरकुण्डा शहीद चौक तक भारतीय सेनाओ के द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर पर प्रचंड सफलता पर, चिरकुण्डा मण्डल भाजपा अध्यक्ष अरबिंद सिन्हा और भाजपा चिरकुंड मंडल मंत्री सह कार्यकम संयोजक पवन शर्मा के नेतृत्व मे भारतीय सेनाओ के सम्मान मे देश की एकता अखंडता के लिए तिरंगा यात्रा निकला गया !

वहीं इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से चिरकुण्डा मण्डल महामंत्री जगरनाथ सिंह , चिरकुण्डा मण्डल उपाध्यक्ष मून विलियम, सुनीता देवी, मदन शर्मा, नंद लाल कुमार, कासी साव, धनबाद जिला ग्रामीण मंत्री अनिल यादव, चिरकुण्डा मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष राज मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बापि सेन गुप्ता, चिरकुण्डा नगर परिषद, निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी, सुभम अग्रवाल, भुवनेश्वर पांडेय, पवन साव, दशरथ साव, विजय सिंह, रीना बनर्जी इत्यादि भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे !

Related posts

अजय राय के नेतृत्व में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ खूँटी डिवीजन की बैठक संपन्न, विद्युतकर्मियों से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा

admin

ई-केवाईसी नहीं होने से अबुआ आवास की प्रथम किस्त की भुगतान पर लगा रोक

admin

बोकारो : डीएवी 6 मे जिला वन पदाधिकारी रजनीश कुमार ने किया वृक्षारोपण…

admin

Leave a Comment