एनएच से संजय सेठ ने कहा : 24 घंटे में तैयार करें डायवर्सन
रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): महज एक दिन की बारिश में पूरी राँची जलमग्न हो गई। राँची शहर में हर तरफ पानी ही पानी है। इस बारिश और पानी के बीच शनिवार को सुबह केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने राँची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूँ। हर तरफ की स्थिति बहुत भयावह हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने मोहल्लों के लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि दु:खद आश्चर्य इस बात का है कि राहत देने के लिए सरकार-प्रशासन के पास कोई तैयारी नहीं है। राँची के सैंकड़ों परिवार अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस दौरान बाँधगाड़ी की स्थिति बहुत भयावह दिखी। अपार्टमेंट और सोसाइटीज में रहने वाले सैकड़ो परिवार घरों में बंधक बने हुए हैं।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि दो दिन से कई मोहल्लों में बिजली-पानी नहीं है। सब त्राहि त्राहि कर रहे हैं।
इस मौके पर से ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राँची के उपायुक्त और नगर निगम के आयुक्त से बात कर अविलंब राहत पहुँचाने का निर्देश दिया। अधिकारियों से मंत्री ने स्पष्ट रुप से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करें। उससे पहले बच्चों व महिलाओं के खाने की व्यवस्था करें। इनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें। राँची की ऐसी भयावह स्थिति आज से पहले देखने को नहीं मिली थी। प्रशासन सजगता से कार्य करे।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भीषण बारिश के कारण रातू क्षेत्र में एनएच-75 के मुरगू पुल के बहे हुए डायवर्सन का भी निरीक्षण किया। इसके बहने से पलामू, यूपी सहित बड़े क्षेत्र का संपर्क राँची से टूट गया है। आज सुबह उक्त स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से बात की। संजय सेठ ने एनएचएआई के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने कहा कि 24 ह्यूम के पाइप की बनावट इतनी कमजोर रही कि यह पूरा बह गया। 25 फीट से अधिक गड्ढे हो गए हैं। पानी का बहाव बहुत तेज है। संजय सेठ ने अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर इसे ठीक करते हुए, चालू करने का निर्देश दिया।