झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

भीषण सडक हादसे में पेटरवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार हजारीबाग स्थित चरही घाटी युपी मोड में सोमवार की रात्रि 9:00 बजे बारिश के कारण अनियंत्रित ऑल्टो कार ड्राइवसन से टकराकर पलटी खा कर खाई में गिर गई। इस घटना में पेटरवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों युवक हजारीबाग से ऑल्टो कार की सर्विसिंग करा कर वापस पेटरवार लौट रहे थे की चरही घाटी में कार ड्राइवसन से टकराई।

जिससे पेटरवार तेनुचोक स्थित वृंदावन लस्सी व चाय दुकान के मालिक महेंद्र अग्रवाल के इकलौते पुत्र 24 वर्षीय राहुल अग्रवाल पेटरवार पटवा टोला निवासी 23 वर्षीय हेमंत प्रसाद एवं 30 वर्षीय दीपेश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई थी। घटना का सूचना पेटरवार पहुंचते ही देर रात लोग झूटने लगे थे। तीनों युवकों का शव इस तरह क्षतिग्रस्त था कि चेहरा पहचानना मुश्किल था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। प्रशासन के द्वारा क्रेन की मदद से वहां को बाहर निकाल। जिसके कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया। खबर सुनते ही पेटरवार मैं मातम छा गया।

Related posts

राजेश कच्छप ने आमरण अनशन में बैठे अनूप केशरी सहित 14 को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

Nitesh Verma

गोमिया डिग्री कॉलेज की अव्यवस्था पर संज्ञान लें राज्यपाल : डॉ लंबोदर महतो

Nitesh Verma

एक “नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment