झारखण्ड राँची राजनीति

मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले भाजपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष

हेमंत सोरेन जैसे भ्रष्टाचारी, कदाचारी जेल जाएँगे: लक्ष्मीकांत वाजपेई

रामगढ़ की जनता ने हेमन्त सरकार को बता दिया ,अब डुमरी की बारी: बाबूलाल मरांडी

नितीश_मिश्र

राँची/डुमरी(खबर_आजतक): अपनी संकल्प यात्रा के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने सोमवार को डुमरी उपचुनाव में एन डी ए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार अभियान का नेतृत्व संभाल लिया। दोनों नेता निमियाघाट मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत सरकार और यूपीए ठगबंधन पर हमला बोला तथा एन डी ए प्रत्याशी यशोदा देवी को आगामी 5 सितंबर को केला छाप पर बटन दबाकर अपार मतों से जिताने का आह्वान किया।

इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों ने विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में रोकने केलिए गठबंधन बनाया है लेकिन सबको पता है कि मोदी के साथ जनता जनार्दन है। देश की जनता मोदी के विकास के संकल्पों के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से परिवारवाद,भ्रष्टाचार,तुष्टिकरण को समाप्त करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण व्याप्त है इसलिए इसके संरक्षक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जेल जाना ही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि आज राज्य की संपत्ति लूटी जा रही,बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। माता पिता बच्चों को बाहर भेजते हैं तो उनके घर लौटने तक चिंतित रहते हैं।
कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलडोजर बाबा के नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कारवाई की है। कोलकाता हाईकोर्ट ने टिप्पणी में पश्चिम बंगाल सरकार को कहा कि यहां अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती,कमी है तो यूपी से मंगा लें। आज यूपी में बुलडोजर बाबा के कारण कोई भी अपराधी बहन बेटियों पर आँख उठाकर नही देख सकता।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को बनाया ।राज्य की सभी भाजपा सरकारों ने विकास के मार्ग को प्रशस्त किया। चाहे बाबूलाल मरांडी की सरकार रही हो या अर्जुन मुंडा, रघुवर दास की बुनियादी सुविधाओं के साथ उग्रवाद को नियंत्रित किया। डबल इंजन की सरकार में गाँव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी समाज के लिए कल्याणकारी योजनाएं चली। महिला सशक्तिकरण के काम हुए लेकिन वर्तमान ठगबंधन सरकार ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य को केवल लूटा है।

उन्होंने कहा कि आज एक तरफ भारत में गाँव, गरीब, किसान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे वही भारत अपना तिरंगा चांद पर फहरा रहा। पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब दिया। उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी को भारत की चिंता है जबकि ठगबंधन को केवल अपने परिवार को बचाने की चिंता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में वे सभी विकास योजनाएं तेजी से लागू होंगी जो मोदी सरकार ने विकास केलिए बनाए हैं। इसलिए भ्रष्ट लुटेरी हेमंत सरकार को हटाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव भ्रष्ट निकम्मी सरकार को सबक सिखाने का अवसर है।
उन्होंने कहा कि गुरुवार भगवान विष्णु का दिन है और केला उनको प्रिय है। इसलिए आगामी 5सितंबर गुरुवार को केला छाप पर बटन दबाकर एन डी ए प्रत्याशी यशोदा देवी को भारी मतों से जिताएं।

उन्होंने 2024 में झारखंड की 14 लोकसभा सीट एन डी ए गठबंधन को देकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने एवं राज्य में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह उपचुनाव हेमन्त सरकार को सबक सिखाने का अवसर है। रामगढ़ की जनता ने पिछले उपचुनाव में बता दिया अब डुमरी की बारी है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आखिर यूपीए ठगबंधन में झामुमो को क्यों वोट दे जनता जिसके सारे वादे फेल हो गए हों। विधानसभा में नौकरी देने की बात की लेकिन आज तक न नौकरी दी न बेरोजगारी भत्ता। केवल स्थानीय नीति और नियोजन नीति में राज्य को उलझा दिया। हेमन्त सरकार ने नौजवानों को केवल ठगा है।

उन्होंने हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज चारो तरफ लूट ही लूट मची है। खान, खनिज, पत्थर, बालू, जमीन को मुख्यमंत्री के संरक्षण में लूटा जा रहा है। उनके परिवार के लोग भी लूट में शामिल हैं। गरीबों आदिवासियों की जमीन औने पौने दाम पर हड़प लिए और ईडी की कारवाई से बचने केलिए हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट का चक्कर लगा रहे, महँगे वकील रख रहे।

उन्होने कहा कि लाख कोशिश कर लें, बच नहीं पाएंगे।
उन्होने कहा कि झारखंड की जनता को प्रधानमंत्री आवास केलिए बालू नही मिल रहा और ट्रकों में भरकर अवैध बालू की तस्करी बिहार बंगाल और दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे। पदाधिकारी, दलाल, बिचौलिए मोटी रकम ऊपर तक पहुँचा रहे।

उन्होंने कहा कि महाजन का विरोध करते करते हेमंत सोरेन परिवार सबसे बड़ा महाजन बन गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की चर्चा होती है और झामुमो सरकार में लूट,भ्रष्टाचार की चर्चा होती है। हेमन्त सरकार भ्रष्टाचार की संरक्षक है इसके रहते भ्रष्टाचार समाप्त नही हो सकता। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार केंद्र सरकार द्वारा भेजे पैसे को भी खा जा रही है। गरीबों के अनाज लूट लिया जा रहा। मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भी गरीबों के अनाज की काला बाजारी हुई।

उन्होने कहा कि बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं। बलात्कार की घटनाएं आम हो गई है। बेटियों को पेट्रोल से जलाया जा रहा ,कही पहाड़िया बेटी को टुकड़ों टुकड़ों में काटा गया। कही पेड़ से लटका दिया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को ऐसे भ्रष्ट और निकम्मे मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं।
उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितंबर को अपनी ताकत को दिखा दीजिए और राज्य से भ्रष्टाचार, अपराध, तुष्टिकरण को समाप्त करने के लिए एन डी ए प्रत्याशी यशोदा देवी को केला छाप पर बटन दबाकर अपार मतों से जिताने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव के बाद हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार राय, रविंद्र पांडेय, अमित सिंह, सुनील साव, यदु नंदन पाठक आदि उपस्थित थे।

Related posts

पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने सीसीएल सीएमडी को बेरमो कोयलांचल में हों रही कोयला लोहा चोरी की जानकारी दी,कारवाई करने की मांग की

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई परिवार के 2 सदस्य सेवानिवृत्त

Nitesh Verma

कुणाल अज़मानी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिले विभिन्न संगठन का प्रतिनिधिमंडल, प्रदेश के समसामयिक विषयों व राज्य की आर्थिक प्रगति से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर हुई सकारात्मक वार्ता

Nitesh Verma

Leave a Comment