झारखण्ड राँची

मतदाता जागरूकता अभियान पर संयुक्त पहल के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिला झारखण्ड चैम्बर का शिष्टमंडल

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान पर संयुक्त पहल के लिए बुधवार को झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार से विभागीय कार्यालय में मुलाक़ात की।

चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में शामिल प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में हम समर्पित जागरूकता अभियान के माध्यम से राज्य में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्घ हैं। झारखण्ड चैम्बर द्वारा जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर तक अपने जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सम्बद्ध संस्थाओं और सभी प्रमण्डल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस बार एक भी मतदाता छूटे नहीं। इस प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपने अभियान का व्यापक स्तर पर करने की इच्छा जताई।

वहीं जागरूकता अभियान के तहत चैम्बर ने मतदाताओं को उनकी भागीदारी के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए विभागीय अधिकारियो के सहयोग से बैठकों का आयोजन करने, प्रशासन के सहयोग से जमीनी स्तर पर आउटरीच गतिविधियों का आयोजन करने की बात भी कही।

इस अवसर पर चैम्बर उपाध्यक्ष राहुल साबू और ज्योति कुमारी ने सयुक्त रूप से कहा कि इस पहल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य झारखण्ड भर में व्यवसायों और समुदायों के साथ हमारे संगठनात्मक ताकत और हमारे द्वारा बनाए गए भरोसेमंद संबंधों का लाभ उठाकर अधिक से अधिक मतदाताओ तक पहुँचना है। हमारा प्रयास होगा कि राज्य चुनाव आयोग के प्रयासों को हम गति देने में अपना योगदान दे सकें।

इस प्रतिनिधिमण्डल में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड़, शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा शामिल थे।

Related posts

सरना धर्म कोड नही मिलने से हमारे लोग हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आदि में धर्मांतरित हो रहें हैं,हमारा आस्तित्व ख़तरे में हैं : चन्द्र मोहन

admin

गोमिया : सांसद व विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास.

admin

युवाओं ने थामा झामुमो का दामन, हेमन्त ने दिलाई सदस्यता

admin

Leave a Comment