झारखण्ड राँची राजनीति

महली समाज आदिवासी समाज का अंग : बंधु तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): महली समाज की समस्याओं को लेकर रविवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास में महली समाज के अगुआ अमित महली के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों महली समाज के युवा शामिल हुए एवं अपनी समस्याओं को रखा।

महली समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि महली समाज आदिवासी समाज का अंग है परंतु जो अधिकार उन्हे मिलना चाहिए राज्य बनने के बाद भी इन अधिकारों से वंचित है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इन तक नहीं पहुँच रहा है। इसका विशेष कारण है कि इस समाज के प्रति किसी राजनैतिक पार्टी ने नहीं सोचा भाजपा इन्हें सिर्फ वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल करती रही। जाति और धार्मिक ध्रुवीकरण के नाम पर इस जाति का शोषण किया जाता रहा। काँग्रेस इनके राजनीति, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए कटिबद्ध है। आज महली समाज के अगुआ को भी अपने समाज के विकास के लिए आगे आने की जरुरत है उन्हें अपने समाज के हित के लिए हर पल फ़ौजी की तरह मुस्तैद रहना होगा।

इस बैठक में सोहनी कुमारी, संगीता कुमारी,ज्योति कुमारी, सुंदरी देवी, रोहित महली, शिवशंकर महली, आनंद महली, सागर महली, शिवराज महली, आकाश महली, जगदीश महली, अरुण महली, राजकुमार महली आदि शामिल थे।

Related posts

मेगा ट्रेड फेयर बना राँचीवासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र

Nitesh Verma

सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़ा पड़ सकता है करियर पर भारी : साइबर एक्सपर्ट दीपक

Nitesh Verma

पत्रकार के हमलावारो को जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिरसा चौक पर आमरण अनशन पर बैठूंगा : दीपक वर्मा

Nitesh Verma

Leave a Comment