झारखण्ड बोकारो

महामहिम राज्यपाल झारखंड को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर

बोकारो (ख़बर आजतक): : राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन गुरूवार को कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट रेस्ट हाउस में पड़ाव किए। जहां उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी. समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा एवं जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने पुष्प गुच्छ देकर महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया।इस दौरान माननीय महामहिम राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने रेस्ट हाउस परिसर में अखरोट का पौधा लगाया। उल्लेखनीय हो कि, महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री सी. पी. राधाकृष्णन अपने दुमका यात्रा के दौरान यहां कुछ समय के लिए रूके थे।
मौके पर जिला व अनुमंडल स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : कांग्रेस पार्टी के कई वरीय नेताओं ने थामा जन अधिकार पार्टी (लो.) का दामन

Nitesh Verma

सनातन महापंचायत द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन

Nitesh Verma

आजसू 30 जून को पूरे राज्य में मनाएगी हूल दिवस

Nitesh Verma

Leave a Comment