गोमिया झारखण्ड बोकारो

महिलाओं के सम्मान में गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कभी ठेस नहीं पहुंचने दिया जाएगा : डॉ लम्बोदर महतो

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार : गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरो चट्टी पंचायत भवन में संकुल स्तरीय आम सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ लंबोदर महतो उपस्थित हुए। सर्व प्रथम अतिथियों को फूल माला ओर आम पता का टोपी पहना कर दीदीओ ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने 4 दीपप्रजोलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किये साथ ही महिला दीदियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए लेखा पाल प्रमिला दीदी द्वारा पूरे साल भर का आय ब्यय खर्च का हिसाब बताई ।

साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायकडॉ लंबोदर महतो ने कहा कि महिला दीदी जितना मेहनत करती है हमें पता है और हमें खुशी भी है महिलाओं के सम्मान में गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कभी ठेस नहीं पहुंचने दिया जाएगा महिला आत्मनिर्भर अपने आप में है यह सबसे बड़ी उपलब्धि है डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा महिला दीदी केअपने फण्ड से CLF ऑफिस बनवाने की बात कही ताकि महिलाओं दीदी को भवन के बन जाने से भवन में काम करने में आनंदित होगी मोके पर विधायक प्रतिनिधि कालेश्वर रविदास प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, प्रखंड प्रवक्ता रोहित पटेल मुखिया महादेव महतो , दीपक सर कसमार, पंचायत समिति सुनीता देवी मंडल सचिव भगवान दास, पंचायत प्रभारी टेकलाल पटेल , क्लस्टर कोऑर्डिनेटर बदरी जी सावित्री देवी,यशोदा देवी,सुनीता देवी, सुनीता देवी, प्रमिला देवी, नमिता देवी,किरण देवी,संगीत देवी, देवंती देवी,प्रीति देवी, दामोदर महतो, , जटलू महतो, रंजीत केसरी,संतोष केसरी,एलुन अंसारी , हेमलाल महतो, आदि सैकड़ो महिलाएं सामिल थी

Related posts

उप वाणिज्यदूत, अमेरिकी महावाणिज्यदूत,
कोलकाता ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

Nitesh Verma

भारत के रत्न है लाल कृष्ण आडवाणी: बाबूलाल मरांडी

Nitesh Verma

धनबाद : लिंग परीक्षण या लिंग निर्धारण करना कानूनन अपराध है:सिविल सर्जन

Nitesh Verma

Leave a Comment