SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

महिला समिति द्वारा कंबल,साबुन तथा सैनिटरी पैड्स का वितरण

बोकारो (ख़बर आजतक) : महिला समिति बोकारो की कार्यकारिणी दल बीएसएल के सी. एस.आर. विभाग के सहयोग से बोकारो के समीप स्थित ग्राम गोड़ाबाली में कंबल का वितरण किया. समिति की अध्यक्षा अनिता तिवारी ने ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा दैनिक जीवन में इसका पालन कैसे हो समझाते हुए समिति द्वारा उत्पादित साबुन के अलावा युवतियों में सैनिटरी नैपकिंस का भी वितरण किया.

यह कार्यक्रम गांव के मुखिया तथा बीएसएल सीएसआर के वरीय प्रबंधक नीरज त्रिपाठी की मदद से सुचारू रूप से संपन्न हुआ. ग्रामवासियों ने समिति की सभी सदस्याओं का गीत संगीत तथा फूलों से स्वागत किया.

इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष प्रीति शरण,सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, उप कोषाध्यक्ष अंजली, सुरभि प्रभारी अनीशा झा, सदस्यीय समिता मोहंती तथा आशा राज मिश्रा उपस्थित रहीं. समिति भविष्य में भी ऐसे नेक कार्य करने को तत्पर है.

Related posts

विस्थापित ग्रामीण हो रहे हैं बीएसएल के प्रदूषण के शिकार : कुमार अमित

admin

गोमिया रेल ओवरब्रिज का मुआवजा भुगतान लंबित रहना दुर्भाग्यपूर्ण – विस्थापित संघर्ष समिति

admin

एसबीयू में ‘इनोवेशन से ओनरशिप’ विषय पर एक्सपर्ट टॉक, आईपीआर की उपयोगिता पर हुई विस्तृत चर्चा

admin

Leave a Comment