झारखण्ड राँची राजनीति

मांडर एवं बेड़ो में जल्द ही कोल्ड स्टोरेज चालू होगा: दीपिका पाण्डेय सिंह

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): कृषि एवं सहकारितता मंत्री दीपिका पाण्डेय ने कहा है कि माण्डर विधानसभा क्षेत्र में किसानों से जुड़ी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांडर एवं बेड़ो के सरकारी कोल्ड स्टोरेज को जल्द ही चालू करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान गुरूवार को माण्डर में अपने दौरे के क्रम में दीपिका पाण्डेय सबसे पहले माण्डर पहुँची। उनके साथ माण्डर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी थी। माण्डर प्रखण्ड के बूढ़ाखोखरा में कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने संवेदक से बातचीत की और सभी तकनीकी समस्याओं की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही समाधान के पश्चात निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही कोल्ड स्टोरेज में बिजली आदि की व्यवस्था भी अविलम्ब की जाएगी।

माण्डर के बाद कृषि मंत्री बेड़ो पहुँची जहाँ केशा मोड़ पर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। केशा मोड़ पर उन्होंने एक कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्था को देखा। उसके बाद वह बाजारटाँड पहुँची जहाँ उन्होंने कोल्ड स्टोरेज को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से अनुरोध किया कि वह माण्डर, बेड़ो, इटकी, लापुंग एवं चान्हो क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का अविलंब समाधान करें। शिल्पी तिर्की ने कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह को जानकारी दी कि प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ अन्य समस्याओं से भी यहाँ के किसानों विशेषकर महिला किसानों को जूझना पड़ रहा है और इसका खामियाजा उन्हें पारिवारिक स्तर पर उठाना पड़ रहा है। इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के अनेक अभियंता और अनेक वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक ग्रामीण जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर, प्रखण्ड अध्यक्ष मंगा उराँव, विधायक प्रतिनिधि जमील मल्लिक, वरिष्ठ काँग्रेस नेता आबिद अंसारी, तबारक खान, शमसुल शेख, सरीता तिग्गा आदि उपस्थित थे।

Related posts

उपायुक्त ने किया भागा स्टेशन रोड की पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण

Nitesh Verma

राँची: आलोक दूबे के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने केक काटकर मनाया सोनिया गाँधी का जन्मदिन

Nitesh Verma

झारखंड चैंबर ने रतन टाटा से राँची में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड कॉमर्स हाउस के निर्माण के लिए सीएसआर फंड से बड़ी राशि का माँगा सहयोग, रतन टाटा ने दी स्वीकृति, इस स्वीकृति के मिलने से राज्य के उद्यमी व व्यापारी उत्साहित

Nitesh Verma

Leave a Comment