झारखण्ड बोकारो राँची

मानव अधिकार मिशन ने महिलाओ को किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : आज हिल टॉप पब्लिक स्कूल बरियातू में मानव अधिकार मिशन, झारखंड द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष पी. के. लाला की अध्यक्षता में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को सम्मान्ति किया गया । सर्वप्रथम स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिया गया । महासचित्व दीपक कुमार ने मिशन’ के कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी दी। सम्मानित होने वाली महिलाओं में बोकारो से ज्योति दे राणा, सोनिया कक्कड़, राँची से माया सिन्हा, संगीता राज, नीतू सिन्हा, संध्या चौधरी, नेता वर्मा, संगीता राजे, आस्था किरण के अलावे लगभग पचास महिलाओं को सम्मानित गया। धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने दिया।

Related posts

राँची: स्व विमला देवी की पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर व कंबल वितरण का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

उपायुक्त ने की सैंड डीएसआर को पारित करने हेतु सब डिविजनल कमेटी की बैठक

Nitesh Verma

काँग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हित में काम करती है और सदैव करती रहेगी : आदित्य विक्रम जयसवाल

Nitesh Verma

Leave a Comment