झारखण्ड बोकारो

मिथिला अकादमी में स्कूल पत्रिका ‘स्पार्क’ का हुआ विमोचन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4/ई में स्कूल पत्रिका ”स्पार्क” का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि सचिव प्रमोद कुमार झा , महासचिव नीरज चौधरी मिथिला सांस्कृतिक परिषद के गणमान्य अतिथि एवं प्राचार्य अशोक कुमार पाठक अध्यक्षा महिला समिति सीमा झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गीता चैर्टिंग से की गई, जिसमें अध्याय 5 के श्लोक को गाया गया। बच्चों द्वारा समूह नृत्य एवं कविता पाठ किया गया। बच्चों की उपलब्धियां एवं उनके सकारात्मक सोच का प्रतिबिंब स्पार्क मैगजीन में देखने को मिला। इसके साक्षी विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं हमारे विद्यालय के छात्र छात्राएं रही।

अध्यक्ष श्री हरिमोहन झा ने अपने संदेश में कहा कि स्पार्क सिर्फ एक मैगजीन ही नहीं है वह हमारा प्रतिबिंब है जो हमें समाज से रूबरू कराता है। महासचिव श्री निरज चौधरी ने विद्यालय में हो रही उन्नति की प्रशंसा की ।इस कार्यक्रम में शिक्षाविद् महाकवि बुद्धि नाथ झा पूर्व प्राचार्य श्री अशोक कुमार झा चिन्मया विद्यालय ने बच्चों की प्रतिभा की काफी सराहना की। कार्यक्रम के साक्ष्य श्री समरेंद्र कुमार झा पूर्व महासचिव अविनाश कुमार झा ,श्री राजेंद्र कुमार (चीफ एडिटर स्कूल मैगज़ीन) एवं गणमान्य अतिथि रहे। धन्यवाद विज्ञापन में श्री प्रमोद कुमार झा ने कहा कि विद्यालय की प्रगति और उन्नत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

Related posts

झारखंड के रॉबिन मिंज का मुंबई इंडियंस की आईपीएल ट्रेनिंग के लिए हुआ चयन, धोनी को आदर्श मानते हैं रॉबिन

admin

खनन विभाग ने आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापामारी किया

admin

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का 2 सितंबर को होने वाला पेट्रोल पंप बंद स्थगित

admin

Leave a Comment