
बोकारो (ख़बर आजतक) गुरुवार को सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग में मेडिकल चेकअप के नाम पर ठेका मजदूरों की छँटनी के साजिश के खिलाफ क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) द्वारा आहुत दिनांक 15 अक्टूबर के हड़ताल को सफल बनाने हेतु विशाल मीटिंग हुई।मीटिंग को सम्बोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा लाये गये मेडिकल चेकअप (काला कानून) का हम पुरजोर विरोध करते हैं। ये कैसा कानून है जिससे बीमारी का ईलाज नहीं, गेट पास छीन काम से बाहर कर मजदूर को परिवार सहित दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर किया जा रहा है। ये काला कानून नहीं तो क्या है?

संयंत्र के कुछ युनियन प्रबंधन से साँठ-गाँठ कर ठेका और नियमित मजदूरो मे भेदभाव कर मजदूर एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे है। हमे याद रखना चाहिए कि रिवीजन के मुद्दे पर अगर ठेका मजदूर 30 जुन की हड़ताल मे भाग नहीं लेते तो 30 जुन की हड़ताल सफल नहीं हो सकती थी।मगर ठेका मजदूरों ने नौकरी की प्रवाह ना करते हुए नियमित मजदूरो के रिवीजन को लेकर हड़ताल मे दिल खोलकर साथ दिया और हड़ताल सफल हुआ। ऐसे में मजदूर मजदूर में भेदभाव करने वाला असली ट्रेड युनियन नहीं हो सकता है।

आज यातायात विभाग के ठेका मजदूरों द्वारा मिनिमम वेज के भुगतान के लिए साढ़े तीन घंटे का हड़ताल एक ट्रेलर था।एच एस सी एल के नाम पर मजदूरो को मिनिमम वेज से मरहूम रखा जाता था।मजदूरों के संघर्ष और युनियन के नेतृत्व के कारण नियम मे संशोधन कर एच एस सी एल के सीएलसी को समाप्त कर एच एस सी एल के ठेका मजदूरो को भी मिनिमम वेज के भुगतान के लिए बी एस एल के सी एल सी के दायरे मे लाया गया।मगर फिर भी ठेकेदार मिनिमम वेज भुगतान मे आना कानी कर रहे थे।परिणामस्वरूप युनियन ने मजबूरन यातायात विभाग मे हड़ताल किया और साढ़े तीन घंटे हड़ताल के बाद प्रबंधन ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि आज अगर ठेकेदारो द्वारा मजदूरो को मिनिमम वेज भुगतान नहीं किया गया तो प्रबंधन डिपार्टमेंटल पेमेंट करेगी।

15 अक्टूबर के हड़ताल के मुद्दे
पर हमने प्रबंधन को साफ-साफ बता दिया है कि हमे मेडिकल से कतई विरोध नहीं है,मेडिकल कराइये मगर गेट पास बनने के बाद और अगर किसी मजदूर को कोई बिमारी निकलता है तो बेशक उन्हें रेस्ट दीजिए मगर परिवार के जीविका हेतु हर हाल मे पेमेंट चालु रखना होगा।
अन्त मे श्री सिंह ने सभी मजदूरो से अपील करते हुए कहा बेखौफ और एकताबद्ध होकर 15 अक्टूबर के ठेका मजदूरो के हड़ताल तथा 28 अक्टूबर को बोनस एवं एरियर के मुद्दे पर ट्रेड युनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा आहुत सम्पूर्ण सेल के हड़ताल को सफल बनाये ।
मीटिंग को श्री सिंह के अलावे शशिभूषण, जुम्मन खान, आनंद कुमार, अभय शर्मा, टुनटुन सिंह, नीतिश कुमार, अमित यादव,सिराज अहमद, नागेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया।