रंजन वर्मा, कसमार
बोकारो (ख़बर आजतक) : सरकार की मिशन वात्सल्य योजना के तहत बोकारो जिले के चास स्थित बाल देखरेख संस्थानों—प्लेस ऑफ सेफ्टी संप्रेक्षण गृह और सहयोग विलेज बाल गृह में डीसीए (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सहयोगिनी संस्था के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से इन संस्थानों में रह रहे बच्चों को बाहरी दुनिया के लिए तैयार करने, पुनर्वास एवं उद्यमशीलता में सहायता देने के उद्देश्य से यह कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण 14 वर्ष की आयु के बाद या मामले के अनुरूप निर्धारित समयानुसार बच्चों को स्वावलंबी बनाने के लिए संचालित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को व्यवहारिक और लिखित दोनों प्रकार की शिक्षा दी जाएगी, और प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक मो. जमील अंसारी, प्लेस ऑफ सेफ्टी से रिजवान अंसारी, अनिल महतो, बलजीत कौर, गौशूल अहमद, तथा सहयोग विलेज से ओमप्रकाश कुमार, सोनी कुमारी, गायत्री कुमारी, रोहित कुमार, चंकी पांडे और रविंद्र कुमार उपस्थित रहे।
इस पहल से बालगृह में रह रहे बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।