रिपोर्ट : आंनद गिरी
फुसरो (ख़बर आजतक): फुसरो रेलवे गेट निवासी स्व संतोष चौहान और अमलो परियोजना की फीडर ऑपरेटर चरकी कुमारी का पुत्र पढ़ाई करते-करते मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते हुए मिस्टर झारखंड का ख़िताब हासिल किया है। रांची में आयोजित बॉबी इंटरटेनमेंट के तीन दिवसीय कार्यक्रम में उन्हें दो इंटरनेशनल टाइटल की विजेता सह क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2023 सह आयोजन की निर्णायक अंजेला मेरीना तिर्की और मुख्य अतिथि ऋषभ सिन्हा व आयोजक मृत्युंजय कुमार ने फील्ड देकर सम्मानित किया।
प्रथम चौहान ने बताया कि उसने मैट्रिक की पढ़ाई आरडीपीएस स्कूल फुसरो से, 12वीं की पढ़ाई बीडीए कॉलेज पिछरी से कई है। अब रांची से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पढ़ रहा हैं। उसे मॉडल बनने की प्रेरणा अपनी छोटी बहन सह 2022 में रॉयल प्रोडक्शन हाउस के कार्यक्रम में मिस इंडिया बनी मुस्कान चौहान से मिली। वैसे उसे 8वीं क्लास से ही इसमें रूचि थी तथा स्कूल के कार्यक्रमों में भाग लेता था। बताया रांची में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले और दूसरे दिन ग्रुपिंग हुआ, जिसमे वाक सहित अन्य परीक्षा ली गई। फिर टैलेंट राउंड हुआ। वहीं अंतिम दिन ग्रैंड फाइनल हुआ। जिसमें पहले राउंड डेड्रशिनल, दूसरा राउंड वेस्टन कपड़ा पहनकर वाक, तीसरे राउंड में इंट्रोडक्शन तथा चौथे राउंड में सवाल- जवाब के साथ आई क्यू चेक करते हुए विनर की घोषणा की गई। प्रथम ने बताया कि उसे फोटोजोनिक का भी टाइटल एवं सर्टिफिकेट मिला