कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

मुख्यमंत्री का ललपनिया आगमन कल,तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे उपायुक्त व पुलिस कप्तान

बोकारो (ख़बर आजतक): गोमिया के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ 23 वां अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन 2023 के अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का रविवार को डीसी श्री कुलदीप चौधरी – एसपी श्री प्रियदर्शी आलोक ने जायजा लिया। उनके साथ उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.,अपर नगर आयुक्त श्री सौरव भुवानिया, एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे । डीसी – एसपी ने क्रमवार टेंट सिटी,विभिन्न पार्किंग स्थलों, लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ आदि स्थलों का निरीक्षण किया। द्वय पदाधिकारियों ने यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से बात की। प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में पूछा। *श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मौके पर डीसी – एसपी ने सबंधित अधिकारियों को कई दिशा – निर्देश दिया। कहां कि जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका सही से अनुपालन करेंगे। कहीं कोई चूक नहीं हो,इसे सुनिश्चित करेंगे।
इससे पूर्व डीसी – एसपी ने पूजा समिति के अध्यक्ष श्री बब्ली सोरेन एवं सदस्यों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, एसडीओ श्री शैलेश कुमार, एसडीपीओ श्री वी एन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, बीडीओ श्री महादेव महतो, सीओ प्रदीप कुमार,‌ खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता बुनू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

अंग्रेजी शासन व्यवस्था ने जनजातीय समाज के रुढ़ीगत एवं परंपरागत शासन व्यवस्था को तोड़ने का कार्य किया: डॉ प्रदीप मुंडा

Nitesh Verma

देश के विकास के लिए सद्भावना जरूरी है: कन्हैया

Nitesh Verma

बोकारो : जहां समता, वहीं जीवन सुखमय : उपासिका बोथरा

Nitesh Verma

Leave a Comment