झारखण्ड धनबाद

मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन

मटकुरिया से आरा मोड तक फ्लाईओवर निर्माण का किया शिलान्यास

प्रतीक सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में आयोजित एक समारोह में झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार द्वारा निर्मित काको चौक – बिनोद बिहारी चौक – गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन किया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री ने मटकुरिया से आरा मोड तक फ्लाईओवर निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया।

उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 8 लेन सड़क पर स्थित बिनोद बिहारी चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री के समारोह का जीवंत प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष कुमार के अलावा पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे।

वहीं माननीय मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास तथा संबोधन के बाद माननीय विधायक टुंडी, उपायुक्त तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने नारियल फोड़कर 8 लेन सड़क आमजन को समर्पित की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि काको चौक – बिनोद बिहारी चौक – गोल बिल्डिंग तक 461.90 करोड़ रुपए से निर्मित 20 किलोमीटर लंबी 8 लेन सड़क जिले के लोगों के सुगम यातायात के लिए बहुउपयोगी साबित होगी।

वहीं मटकुरिया से आरा मोड तक 256.54 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 3.53 किलोमीटर फ्लाईओवर से शहरी क्षेत्र में ट्राफिक पर कम दबाव पड़ेगा।

समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने रांची, जमशेदपुर और धनबाद जिले की 3260 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन वह शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, कनीय अभियंता श्री अनिल कुमार, सहायक अभियंता श्री पंकज कुमार, विधायक टुंडी के प्रतिनिधि श्री मदन महतो, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, यूआईडी मैनेजर श्री अमित कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

नीट 2024 में चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

admin

छत्तरपुर विधायक ने प्रखंड मुख्यालय में एक दर्जन से अधिक विभिन्न योजना का शिलान्यास एवं शबरी माता मंदिर का किया भूमिपूजन

admin

BSL में संविदा कर्मियों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना आरम्भ

admin

Leave a Comment