झारखण्ड राँची राजनीति

मुख्यमंत्री से मिले अरुण कुमार सिंह, विश्व यक्ष्मा दिवस पर वाराणसी में हुए कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन को लेकर श्रेष्ठ कार्य हेतू राँची जिले को मिले गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र भेंट करते हुए

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में गुरुवार को राज्य के विकास आयुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अरुण कुमार सिंह ने मुलाकात कर विश्व यक्ष्मा दिवस 2023 के अवसर पर वाराणसी में हुए कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन को लेकर श्रेष्ठ कार्य करने के लिए राँची जिले को मिले गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री को सप्रेम भेंट की।

मुख्यमंत्री को उन्होंने अवगत कराया कि विश्व यक्ष्मा दिवस के उपलक्ष्य में मार्च 2023 में टीवी उन्मूलन से संबंधित एक कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में वाराणसी में आयोजित की गई थी, जहाँ टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित राज्यों एवं जिलों को सम्मानित किया गया था। इसी क्रम में झारखंड में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए राँची जिला का चयन हुआ था।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने टीबी उन्मूलन को लेकर राँची जिला द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रंजीत प्रसाद उपस्थित थे।

Related posts

जदयू कार्यालय पहुँचे सरयू, कहा -“हेमन्त सरकार असली मुद्दों से भटक रही व भावनात्मक मुद्दों को आगे कर रही”

Nitesh Verma

गोमिया विधानसभा भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मान सम्मेलन का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

जिप अध्यक्ष व एडीएम ने दवा खाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ

Nitesh Verma

Leave a Comment