झारखण्ड राँची

मुख्यमंत्री से मिले ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति का प्रतिनिधिमंडल

दो दिवसीय मुड़मा मेला में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने हेतू दिया आमंत्रण

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को झारखंड मंत्रालय में ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति, मुड़मा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 18 एवं 19 अक्टूबर को “राजकीय परंपरागत ऐतिहासिक पाड़हा जतरा समारोह (मुड़मा मेला)” के अवसर पर आयोजित पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतू सादर आमंत्रित किया।

इस मौके पर ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति, मुड़मा के मुख्य संयोजक धर्मगुरू बंधन तिग्गा, अध्यक्ष जगराम उराँव उपस्थित थे।

Related posts

रविवार को अपने सहयोगियों के साथ पंजाबी भवन में भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगी ज्योति चावला

admin

धनबाद लोकसभा से चर्चित समाजसेवी डॉ पी नैय्यर को बनाया गया आसपा से उम्मीदवार

admin

नहीं रहे कसमार के चर्चित नगाड़ा वादक नरेश महतो, कला प्रेमियों में शोक की लहर

admin

Leave a Comment