झारखण्ड राँची

मेकॉन मुख्यालय व सीएसआर पवेलियन में वित्त निदेशक मुकेश कुमार ने किया झंडोत्तोलन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मेकॉन के मुख्यालय तथा सीएसआर पवेलियन, श्यामली कॉलोनी, मेकॉन में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मेकॉन के मुख्यालय में मुकेश कुमार, निदेशक (वित्त) ने तिरंगा फहराया।

सीएसआर पवेलियन में कार्यक्रम की शुरुआत मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार वर्मा द्वारा तिरंगा फहराने के साथ हुई। इसके बाद जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम) स्कूल के विद्यार्थियों तथा मेकॉन के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया और विभिन्न देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर संजय कुमार वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को बधाई दी तथा मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संजय कुमार वर्मा ने मेकॉन की विभिन्न परियोजनाओं तथा राष्ट्र के विकास में उनके योगदान के बारे में भी चर्चा की तथा सभी से अपने-अपने क्षेत्रों में समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह किया ताकि राष्ट्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाया जा सके।

वहीं निदेशक (वित्त) मुकेश कुमार, निदेशक (तकनीकी) अमित राज, निदेशक (परियोजनाएं) पी.के. दीक्षित, मुख्य सतर्कता अधिकारी डॉ. सतीश कुमार, कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण तथा मेकॉन के कर्मचारी समारोह के दौरान उपस्थित थे।

इस अवसर पर निगमित संचार विभाग के प्रभारी देवाशीष वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया तथा सभी को पुनः स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम के समापन के बाद इस्पात अस्पताल के मरीजों को फलों की टोकरियाँ वितरित की गईं।

Related posts

प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर झारखण्ड डिस्पोजबल एंड पैकिंग मेटेरियल एसोसिएशन ने लोगों के बीच किया पेपर बैग का वितरण

Nitesh Verma

कसमार : नेतृत्व क्षमता विकास को लेकर किशोरी क्लब का गठन

Nitesh Verma

पिट्स मॉडर्न स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मनाया गया

Nitesh Verma

Leave a Comment