झारखण्ड धनबाद

मैथन ESI हॉस्पिटल के 74वें स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

मैथन (सरबजीत सिंह): मैथन ESI हॉस्पिटल ने अपने 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निवारक रक्त जांच शिविर, स्वच्छता पखवाड़ा, सुविधा समागम, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप्रज्वलन से की गई।
चिकित्सक अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि ESI द्वारा तीन स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर, सफाई अभियान और विभिन्न कार्यक्रम 24/02/2025 से 10/03/2025 तक आयोजित किए जाएंगे। मजदूर जो ESI कार्ड धारक हैं, वे मुफ्त में स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं।
आज सर्वप्रथम चिरकुंडा स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील कुमार, डॉ. रोहित, डॉ. आशीष नाग, डॉ. सुभदीप मंडल, डॉ. सोमाली मंडल, डॉ. रियान पाशा, डॉ. स्नेहा, डॉ. देविका, डॉ. अंशु, डॉ. रितिका, IT मैनेजर सोहेल, नर्सिंग स्टाफ प्रतिमा तथा कार्यालय एवं अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।

o3-mini

Related posts

चेंबर चुनाव: 6 प्रत्याशियों ने अपर बाजार क्षेत्र व श्रद्धानंद रोड में चलाया जनसंपर्क अभियान

admin

शशांक राज ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को किया पत्राचार, धनबाद के संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा उषा कुमारी की मौत के विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया

admin

सरला बिरला में विद्यार्थियों ने जाना फॉर्मेसी में नौकरी के अवसर

admin

Leave a Comment