झारखण्ड धनबाद

मैथन ESI हॉस्पिटल के 74वें स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

मैथन (सरबजीत सिंह): मैथन ESI हॉस्पिटल ने अपने 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निवारक रक्त जांच शिविर, स्वच्छता पखवाड़ा, सुविधा समागम, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप्रज्वलन से की गई।
चिकित्सक अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि ESI द्वारा तीन स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर, सफाई अभियान और विभिन्न कार्यक्रम 24/02/2025 से 10/03/2025 तक आयोजित किए जाएंगे। मजदूर जो ESI कार्ड धारक हैं, वे मुफ्त में स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं।
आज सर्वप्रथम चिरकुंडा स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील कुमार, डॉ. रोहित, डॉ. आशीष नाग, डॉ. सुभदीप मंडल, डॉ. सोमाली मंडल, डॉ. रियान पाशा, डॉ. स्नेहा, डॉ. देविका, डॉ. अंशु, डॉ. रितिका, IT मैनेजर सोहेल, नर्सिंग स्टाफ प्रतिमा तथा कार्यालय एवं अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।

o3-mini

Related posts

मैनहर्ट कंपनी ने विधायक सरयू राय पर लगाया 100 करोड़ के मानहानि का दावा, सरयू राय ने इस दावे को बताया गलत

admin

आदिवासी मुद्दों के साथ समझौता कभी नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी: बंधु तिर्की

admin

बीआईटी मेसरा का स्थापना दिवस समारोह संपन्न, पूर्व छात्रों को मिला सम्मान

admin

Leave a Comment