झारखण्ड राँची

मोराबादी स्थित बापू वाटिका में राज्यपाल ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धासुमन, बापू के प्रिय भजन भी सुने

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को गाँधी जयंती के अवसर पर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका जाकर वहाँ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने पूज्य बापू के प्रिय भजन भी सुने।

राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूज्य बापू के सिद्धांत आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का जो संदेश दिया था, वह हमारे समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है, जो सादगी के प्रतीक थे। दोनों महापुरुष का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

इस कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उराँव, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी आदि उपस्थित थे।

Related posts

असफलताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं एवं सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहना, इसरो के वैज्ञानिक से सीखने की आवश्यकता: कुलपति

Nitesh Verma

अन्तर सदन फुटबॉल प्रतियोगिता में पृथ्वी अग्नि एवं जल सदन बना विजेता।

Nitesh Verma

सीपीपीएस आरयू के 8वें बैच के इंडक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment