झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

यूथ क्लब पेटरवार कि ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का किया प्रदर्शनी

श्रद्धालुओं ने हनुमान की विशाल प्रारूप के समक्ष सेल्फी लेने का उठाया आनंद

पेटरवार (पंकज सिन्हा) : पेटरवार श्रीरामनवमी त्योहार के पावन मौके पर यूथ क्लब पेटरवार कि ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का प्रदर्शनी किया गया। इसके साथ ही पेटरवार – कसमार मुख्य पथ में यूथ क्लब की ओर से सड़क के दोनों ओर लाइटिंग साज सज्जा किया गया जिसके कारण पेटरवार गुलाबी रौशनी से जगमग हो उठा था जो पेटरवार और आसपास के लोगों के लिए एक आकर्षण और उत्साह का केंद्र बिंदु रहा। श्रद्धालुओं ने हनुमान की विशाल प्रारूप के समक्ष सेल्फी लेने का आनंद उठाया। श्रीरामनवमी का जुलूस संपन्न होने के बाद रात भर विभिन्न स्थानों पर भजनों का दौर चलता रहा और रात भर श्रद्धालु भक्ति भजनों से सराबोर रहे।
इस कार्यक्रम मे यूथ क्लब के सदस्य किशन कुमार, विकाश कुमार, आशीष कुमार, सौरव मंडल, देव रंजन कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, विष्णु कुमार, गजेंद्र कुमार, ओमरंजन, चंदन बंसल आदि का अहम योगदान रहा।

Related posts

कसमार : 162वीं जयंती पर याद किये गए स्वतंत्रता सेनानी कोका कमार करमाली

admin

एके सिंह कॉलेज की नवगठित शासी निकाय को दी बधाई।

admin

राँची विश्‍वविद्यालय में जलवायु परिवर्तन पर दो दिवसीय संगोष्ठी का हुआ समापन

admin

Leave a Comment