झारखण्ड राँची

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का कानपुर छावनी दौरा, सैनिकों से की मुलाकात


कानपुर : रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने आज कानपुर छावनी स्थित 7 इन्फेंट्री ब्रिगेड का दौरा किया और वहां तैनात वीर सैनिकों से मुलाकात की। उनका स्वागत ब्रिगेड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल सुनील शेरॉन ने गर्मजोशी से किया।

मंत्री श्री सेठ को सेना की ऑपरेशनल तैयारियों और सैनिकों के कल्याण के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने बहादुर सैनिकों से संवाद किया और उनके अनुभव सुने। उन्होंने हाल ही में सफल हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए सेना के अधिकारियों और जवानों को विशेष रूप से बधाई दी और कहा, “जिस बहादुरी से हमारे जवानों ने यह अभियान पूरा किया, वह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सदैव सैनिकों को परिवार का हिस्सा मानते हैं, और उसी भावना को लेकर वे हर प्रवास में सैनिकों से मुलाकात करते हैं। उन्होंने कहा, “सैनिकों का मनोबल बढ़ाना ही देश का मनोबल बढ़ाना है।”

मंत्री ने आश्वासन दिया कि मोदी सरकार सैनिकों के सम्मान और कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

Related posts

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान गर्व का पल : दास

admin

असफलताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं एवं सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहना, इसरो के वैज्ञानिक से सीखने की आवश्यकता: कुलपति

admin

सनातन महापंचायत द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन

admin

Leave a Comment