अपराध झारखण्ड राँची

राँची पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 28.59 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : 31 अक्टूबर की रात्रि को मिली गुप्त सूचना पर राँची पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। सूचना के अनुसार बिहार सासाराम से तीन तस्कर ब्राउन शुगर लेकर राँची आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में गठित विशेष टीम (SIT) ने पहाड़ी मंदिर मार्ग स्थित बानों मंजिल रोड पर घेराबंदी कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान शिवा राम, अमर कुमार यादव और सूरज कुमार शर्मा के पास से कुल 28.59 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹5.6 लाख आंकी गई। तस्कर सासाराम से मादक पदार्थ खरीदकर राँची में ऊँचे दाम पर बेचते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

रातू के हुरहूरी राज परिवार के गोपाल नाथ शाहदेव पर तिलता चौक के पास पथराव, हुए घायल

admin

तेनुघाट : भीड़ भाड़ वाले पिकनिक स्थलों पर DJ बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध

admin

डीएवी -6 ‘डेकोरेटिव कट आउट प्रतियोगिता ‘ में हंसराज सदन प्रथम व विवेकानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहे

admin

Leave a Comment