झारखण्ड राँची

राँची में ऑटो चालकों की हड़ताल से यात्री परेशान, माँग को लेकर अड़े है चालक

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची (ख़बर आजतक) : राजधानी राँची में ऑटो परमिट के नियमों में बदलाव के विरोध में ऑटो चालकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इस दौरान बुधवार को भी राँची के 12500 ऑटो और ई रिक्शा चालक बेमियादी हड़ताल पर चले गए। इस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ऑटो और ई-रिक्शा चालक किस बात से हैं नाराज

राजधानी के 20 किलोमीटर की परिधि में ऑटो चलाने के नियम में बदलाव के विरोध में ऑटो चालकों की हड़ताल शुरू हो गई है। राँची की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर के 20 किलोमीटर की परिधि में ऑटो चलाने के नियम में बदलाव करते हुए 4 जोन में ऑटो परिचालन का रूट बांट कर 3-3 किलोमीटर का दायरा बनाया है। इस कारण मंगलवार से 10 हजार से अधिक ऑटो और 2500 ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर चले गए हैं। पूरे शहर में ऑटो का परिचालन बंदइस संबंध में झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि ऑटो चालक खुद सड़कों पर उतरकर ऑटो के परिचालन को बंद करवा रहे हैं।ऑटो चालक महासंघ के अनुसार पहले 17 किलोमीटर के दायरे में ऑटो चालक ऑटो चलाते थे, लेकिन नए नियम में मात्र 3 किलोमीटर के दायरे में ऑटो चलाने की इजाजत दी गई है, जो किसी भी कीमत पर कबूल नहीं है।

ऑटो चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक किसी भी रूट पर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा। इस दौरान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा जो भी 2011 चाहे 2022 में जो भी परमिट ऑटो मालिकों का निर्गत किया गया है वह सब पहले से ही रूट डिवाइड करके ही दिया गया है जैसे की रातू रोड ऑटो स्टैंड से 16 किलोमीटर, रेडियम रोड से 16 किलोमीटर, काँटा टोली से 20 किलोमीटर , बिरसा चौक से 20 किलोमीटर, राँची स्टेशन से 20 किलोमीटर चारों ओर हटिया रेलवे स्टेशन से 15 किलोमीटर चारों और आरएमसी से 20 किलोमीटर कोकर चौक से 15 किलोमीटर इसी तरह से सभी ऑटो मालिकों परमिट दिया गया है अब नया कानून लगाते हुए 4 जॉन 17 रूट बनाया है जिसका विरोध ऑटो चालक मालिक कर रहे हैं जो भी परमिट हम लोग का जिस स्थान से दिया गया है उसे परमिट को छेड़छाड़ नहीं करते हुए जो भी पूर्व से नियम लागू है।

इस तरह से 16 किलोमीटर और 20 किलोमीटर का ही रहने दिया जाए साथ ही साथ सोनी ने यह भी बताया कि रांची शहर में ई-रिक्शा का जो भी परिचालन किया जा रहा है उन सब को रांची शहर में परिचालन करने में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं होना चाहिए था जैसे कि मुंबई दिल्ली कोलकाता मद्रास जैसे बड़े-बड़े महानगर में भी यह नियम लागू नहीं है और न ही नगर निगम या आरटीए द्वारा कोई भी रुट निर्धारित किया गया है रांची नगर निगम अवैध वसूली ई रिक्शा चालकों से करने के लिए यह नियम बनाया है कि ई रिक्शा चालकों के लिए 113 रूट बनाया गया है, इसलिए जो भी नियमों अनुसार ई रिक्शा जिस तरीका से पूरे भारत में बिना डर बिना भाई के बिना रूट पास के परिचालन किया जा रहा है। इस तरह से हम सबको राँची शहर में भी करने दिया जाए ताकि हम सब भी अलेक्सा चला कर भी अपने परिवार एवं बाल बच्चों का भविष्य एवं पढ़ाई लिखाई का व्यवस्था कर सके इसलिए 113 रूट को खारिज करते हुए तत्काल ई रिक्शा चालक को कम से कम 5000 सीट पास देने का कम करें जब तक ऑटो के लिए नए परमिट और ई-रिक्शा चालकों के लिए सिटी पास जब तक नहीं जारी करते हैं तब तक के लिए परमिट एवं रूट पास के नाम पर किसी भी प्रकार का फैन काटना बंद करें।

इस दौरान महासंघ एवं चालक संघ के पदाधिकारी कभी विरोध नहीं करेंगे साथ ही साथ वर्दी मामले पर जितना भी ऑटो चालक मालिक ई रिक्शा चालक मालिक के लिए वर्दी का जो फरमान आया है उसके लिए जो है हाई कोर्ट से आदेश है की ब्लू ही ड्रेस पहनना है और अब कह रहे हैं कि खाकी वर्दी पहनना होगा। इसलिए हम माँग करना चाहते हैं कि ऑटो चालक मालिक जो भी ब्लू या खाकी वर्दी बनवा लिए हैं, वह वर्दी पहनकर ही गाड़ी का परिचालन करेंगे।

यातायात एसपी से वार्ता विफल

ऑटो एवं ई-रिक्शा का बन अनिश्चितकालीन बंदी रहेगा
रांची शहर में परिचालन करने वाले सभी तो ला यूनियन के पदाधिकारी से और रांची नगर निगम के बस संचालकों से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी आगरा करता है कि ऑटो एवं ई-रिक्शा का वेबीनार अनिश्चितकालीन स्टार्ट किया गया है उनका पूर्ण समर्थन एवं सहयोग करें, अगर सहयोग या समर्थन नहीं करते हैं। तो राँची शहर के बंदी ऑटो चालक ई रिक्शा चालकों के द्वारा किसी भी प्रकार का क्षतिग्रस्त होते हैं तो उनकी बीमारी स्वयं बस संचालक एवं ओला चालकों की होगी।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री आनंद वर्मा, प्रदेश सचिव तबरेज अहमद, प्रदेश अहमद, राँची जिला ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव, महासचिव सुनील कुमार सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र पांडेय, पंकज सिंह, शमीम अंसारी, सुरेन्द्र प्रजापति, राँची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव, महासचिव सुनील कुमार सिंह, शैलेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित थे।

Related posts

लगातार हो रही बारिश से रजरप्पा मंदिर के आसपास बाढ़ जैसे हालात

Nitesh Verma

सतीश झा बनें सीएमपीडीआई के
निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी), ग्रहण किया पदभार

Nitesh Verma

हर घर तिरंगा अभियान के तहत GGSESTC कांड्रा में प्रभात-फेरी व अंतर सदनीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

Nitesh Verma

Leave a Comment