झारखण्ड राँची राजनीति

राँची वासियों को बड़ी सौगात: कल रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नितीश_मिश्र

राँची (खबर आजतक): राजधानी राँची के लोगों को गुरूवार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे। इस एलिवेटेड कॉरिडोर से शहरवासियों को जाम की समस्या से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। गडकरी बुधवार सुबह 10:40 बजे दिल्ली से रांची पहुँचेंगे। इसके बाद वे गढ़वा के हूर गाँव रवाना होंगे, जहां दोपहर 12 बजे रेहला फोर लेन सड़क परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

गढ़वा में कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर से रांची लौटेंगे। राँची पहुँचने के बाद वे सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद करीब 3 बजे वे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन समारोह के बाद नितिन गडकरी मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ओटीसी ग्राउंड पहुँचेंगे, जहाँ वे एक सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहेंगे।

Related posts

बीएसएल में ज़ीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स लागू, सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल के 12वीं के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया सफलता का परचम

admin

आप जमशेदपुर ने साकची गोलचक्कर में केन्द्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

admin

Leave a Comment