बोकारो

राँची : श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तलाब इस वर्ष भव्य पूजा करेंगी…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुताहा तालाब इस वर्ष 2023 श्री चैती दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है इसका पहला शुरुआत मां भवानी की प्रतिमा बनाने के लिए श्री रामपाल जी को प्रतिमा का फोटो दिया गया।मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू द्वारा दिया जा रहा है और एडवांस किया गया और इस वर्ष बड़े ही धूम – धाम से पूजा बनया जा रहा है। इस उपलक्ष में समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ (लल्लू सिंह), गणेश सिंह, नमन भारतीय,शिव किशोर शर्मा, पिंकू साव,विकाश तिवारी, उर्मिला चौधरी, रवि सिंह, सुभाष चंद्र मिश्रा, राहुल रजक, आकाश राम, आकाश रजक, सौरभ रजक, पवन रजक, आकाश वर्मा, अमन वर्मा, यश वर्मा, प्रियांशु वर्मा, आशीष रजक आदि कार्यकर्त्ता मौजूत थे।
यह जानकारी समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी।

Related posts

बोकारो : ज़ियाडा मे हुई बैठक मे विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि हुए शामिल

admin

बांग्लादेश में हिंदुओ व अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में मंच ने निकाला जन आक्रोश रैली, किया भव्य प्रदर्शन

admin

बोकारो की शाहनाज़ फरहीन ने UGC-NET पास कर बढ़ाया शहर का मान, मिली ₹21,000 प्रति माह की इंटर्नशिप

admin

Leave a Comment