राँची

राँची : श्री चैती दुर्गा मंदिर, भुताहा तलाब के प्रांगण से निकली भव्य कलश यात्रा

कलश यात्रा के साथ चैती दुर्गा मंदिर का वार्षिक उत्सव शुरू

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तलाब का सातवां वार्षिक उत्सव बुधवार कों कलश यात्रा के साथ मनाया गया। महोत्स्व के पहले दिन सुबह 5:30 बजे माता का पट खोला गया और उसके बाद सुबह 7:30 बजे माता का आरती की गयी। सुबह 9:30 बजे गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जो महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, फिरायलाल होते हुवे शुभाष चौक से जल लेते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। पंडित सुभाष चन्द्र मिश्रा जी ने पूजा संपन्न करायी।उसके बाद गौरी गणेश पूजन,वेदी पूजन, आरती और पुष्पाजली हुई। गुरुवार कों सुबह 9 बजे माता का महा स्नान,दुर्गा अस्टमी पाठ,आरती एवं पुष्पाजलि होंगी और गुरुवार कों दोपहर 1 बजे से महा भंडारा एवं शाम 6:00 बजे महाआरती होने के बाद विसर्जन किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू, राज कुमार गुप्ता, बिन्दुल वर्मा, संकर प्रसाद,रवि कुमार (पिंकू), गोपाल पारीक, संजय सिंह लल्लू, विनय सिंह, नन्द किशोर सिंह चंदेल, भोलू सिंह, नमन भारतीय, सतीश सिंह, राहुल सिंह, मिथलेश सिंह,मोहित रजक, कारण सिंह, आकाश रजक, आशीष रजक, अर्जुन सिंह,मिथलेश वर्मा, संतोष सिंह,रोहन सिंह,बजरंग वर्मा,सौरव रजक, गौरव रजक, प्रियांशु वर्मा, शेखर रजक सेकड़ो महिलाओं उपस्थित थी।

Related posts

हमारा दायित्व डाक विभाग की अच्छी स्कीम व गुणवता को आमजनों तक सहजता से उपलब्ध कराना ताकि आमजनों का भरोसा डाक विभाग की ओर बढ़े: राकेश कुमार

Nitesh Verma

“जे नाची से बाची” को चरितार्थ कर रहे हैं सांसद संजय सेठ

Nitesh Verma

सरला बिरला ने कोल फील्ड इंडिया लिमिटेड के संयोजन से किया सतर्कता जागरुकता अभियान का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment