झारखण्ड राँची

राजधानी में निर्माण कार्य को लेकर झारखंड राज्य आवास बोर्ड कि बैठक सम्पन्न

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने धुर्वा के मुड़मा मौजा में 85 प्लॉट बनाकर लॉटरी के द्वारा देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा आवास बोर्ड राजधानी के बरियातू में स्थित अपने भूखंड-एक में आवासीय सह व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराएगा। यह निर्णय शुक्रवार को बोर्ड की हुई 76वीं बैठक में लिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में यह बैठक रांची स्थित मुख्यालय में हुई। बैठक में मुख्यालय सहित अन्य जिलों में भी निर्माण कार्य कराने, कर्मियों के हित में कई फैसला लिया गया।
बैठक के बाद अध्यक्ष ने बताया कि धुर्वा स्थित पांच एकड़ जमीन पर भूखंड की प्लॉटिंग करायी जाएगी। इसमें कुल 85 प्लॉट बनाकर लॉटरी के द्वारा आवंटित किया जाएगा। हजारीबाग प्रमंडल अंतर्गत सारले के आवासीय कॉलोनी में भी निर्माण कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

राजधानी में निर्माण कार्य को लेकर जिन प्रस्तावों पर मिली स्वीकृति

  • वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक लेखा संकलन कार्य चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म से कराया जाएगा। फर्म की नियुक्ति आउटसोर्सिंग से की जाएगी।
  • संविदा पर नियुक्त कर्मियों की संविदा राशि में बढ़ोतरी किया जाएगा।
    कर्मियों को देय आवास भत्ता की दर को 30 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया।
  • 24.83 लाख रुपए से बोर्ड के एमडी के आवास की मरम्‍मत एवं रंग-रोगन के कार्य की स्वीकृति ली गई।
  • संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा अवधि 31 दिसंबर 2025 तक करने की स्वीकृति दी गई।
    विभिन्न प्रमंडलों में दैनिक मजदूरी पर अमीन की सेवा देने की स्वीकृति दी गई।
  • हरमू स्थित कमजोर आय वर्गीय आवासीय कॉम्प्लेक्स की चाहरदीवारी एवं पेवर ब्लॉक लगाने के लिए 6.32 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
  • मास्टर प्लान में चिन्हित भूखंड संख्या चार और पांच पर व्यावसायिक भवन के निर्माण कार्य के लिए डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति। इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा।
    हजारीबाग प्रमंडल में निर्माण कार्य को लेकर लिए गए अहम फैसले

बोर्ड की समीक्षा बैठक में हजारीबाग प्रमंडल अंतर्गत सारले आवासीय कॉलोनी में कई निर्माण कार्य को लेकर भी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

  • 06 दुकानों के निर्माण कार्य के लिए 24.79 लाख की स्वीकृति
  • 16 नवनिर्मित फ्लैटों के चारों तरफ पेबर ब्लॉक के निर्माण कार्य के लिए 22.69 लाख की स्वीकृति
  • आवासीय कॉलोनी में हाफ गैंट्री के निर्माण कार्य को लेकर 8.32 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति
  • 16 नवनिर्मित फ्लैटों के चारों तरफ ड्रेन विथ कवर स्लैब के निर्माण कार्य के लिए 12.50 लाख की स्वीकृति
  • 6 दुकानों के निर्माण कार्य के लिए 37.68 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति।
  • आवासीय कॉलोनी स्थित मध्यम वर्गीय मकान के सामने सड़क निर्माण के लिए 6.29 लाख रुपए की स्वीकृति

Related posts

नहीं रहे कॉर्डिनल तेलस्फोर पी. टोप्पो, राज्य भर में शोक की लहर, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

admin

बोकारो : सी पी पी प्लांट की दुर्दासा का जिम्मेवार सीसीएल प्रबंधन है: माधव लाल सिंह

admin

संतोष सोनी ने हेमन्त सोरेन पर बोला हमला, कहा ‐ “हेमन्त इंडिया की कठपुतली”

admin

Leave a Comment