झारखण्ड राँची राजनीति

राजीव गाँधी ने जिस समाजवादी समाज की कल्पना की थी, उसे साकार करने की आवश्यकता: डॉ रामेश्वर

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजीव गाँधी के 80वें जयन्ती के मौके पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के जन्म जयन्ती पर मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक उद्यान एचईसी परिसर में धूमधाम एवं हरसोलश के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजीव गाँधी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि काँग्रेस विधायक दल के नेता व मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव, वरिष्ठ काँग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, रोशन लाल भाटिया, मंजूर अहमद अंसारी उपस्थित होकर राजीव गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान माल्यार्पण के उपरांत श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उराँव ने कहा कि राजीव गाँधी ने जिस समाजवादी समाज की कल्पना की थी उसे साकार करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि काँग्रेस और राजीव गाँधी का स्वप्न था कि संसाधनों के दोहन और धन के संचय के साथ-साथ उसके सही वितरण पर भी ध्यान देना जरूरी है। इस बात पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है कि समाज के अंतिम व्यक्ति दैनिक भोगी मजदूर, सीमांत कृषक, दलित, सभी तक उसका वितरण हो।

स्व राजीव गाँधी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव गाँधी आज भी प्रासंगिक है और आने वाले समय में भी प्रासंगिक रहेंगे।

इस अवसर पर आलोक कुमार दूबे ने कहा कि स्व राजीव गाँधी विज्ञान और भविष्य की सोच लिए वैज्ञानिक सोच रखने वाले राष्ट्रीय नेता थे और देश और समाज को बदलाव और नवीनता के लिए कदम से कदम मिलाकर चलना सिखाया, घर-घर मोबाइल बच्चों को कम पैसे में गुणात्मक शिक्षा जैसे अनेक कार्य हैं, जिन्हें देश की जनता कभी नहीं भूल पाएगी। चाहे दूर संचार के क्षेत्र की क्रांति हो, शिक्षा जगत में क्रांति हो,आर्थिक नीति की बात हो स्व राजीव गांधी हमेशा से लोगों के आदर्श रहेंगे। उनके वैज्ञानिक सोच का समर्थक तो क्या विरोधी भी सम्मान करते हैं।

इस समारोह का संचालन करते हुए वरिष्ठ काँग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि पंचायती राज्य व्यवस्था में महिलाओं के लिए आधी सीटें आरक्षित कर देश में बदलाव की मशाल जलाई। युवाओं को सूचना तकनीक के माध्यम से दुनिया को नेतृत्व प्रदान करने की शक्ति दी। उनके सिद्धांतों पर ही आज देश का युवा वर्ग आगे बढ़ रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि मतदान की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर छात्रों को लोकतंत्र में सीधी भागीदारी सुनिश्चित कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। पाँच वर्ष के छोटे से प्रधानमंत्रित्व काल में राजीव जी का योगदान देश के लिए अविस्मरणीय है। महिलाओं की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित कर मील का पत्थर साबित कर दिया।

वहीं राजीव गाँधी वरिष्ठ नागरिक परिवार के संयोजक गोपाल कृष्ण झा ने स्वागत भाषण दिया। सेवानिवृत्त अधिकारी गोपाल प्रसाद ने राजीव गाँधी के ऊपर रचित कविता पढ़ा तथा जगदीश कुशवाहा ने गीत प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता तथा राजीव गाँधी वरिष्ठ नागरिक उपसमिति परिवार के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर राँची महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय, विनय सिन्हा दीपू, दयामणि बारला, दिनेश यादव, सुषमा कुमारी, प्रभात भगत, गोपाल कृष्ण झा, ठाकुर देवनाथ सिंह, शशिकान्त झा, जगदीश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

राँची: भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के आधार स्तंभ : आदित्य साहू

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो में चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ का शुभारंभ

Nitesh Verma

जेसीआई इंडिया के अध्यक्ष एमके कार्तिकेय एक दिवसीय दौरे पर राँची पहुंचे

Nitesh Verma

Leave a Comment