झारखण्ड राँची राजनीति

राजेश कच्छप ने विधानसभा क्षेत्र में सात पथों की दिलाई स्वीकृति

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर खिजरी विधान सभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग से सात पथों की स्वीकृति मिली है जिसमें

  1. नामकुम प्रखण्ड के बुदरी से जामजुआं एन. एच. 33 कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय तक पथ का निर्माण। 2.00 किमी.(₹209.308 लाख)
  2. अनगड़ा प्रखंड के कुच्चू पंचायत अन्तर्गत कामता पिपरा टोली से मुंडाटोली तक पथ का निर्माण। 1.600 किमी. (₹209.447 लाख)
  3. नामकुम प्रखंड के राजाउलातू लाली पथ से बलिकट भाया उर्सलाइन इंटर कॉलेज तक पथ का निर्माण। 3.850 कि.मी. (₹344.910 लाख)
  4. नामकुम प्रखण्ड के जरा टोली स्कूल से बालीगढ़ा तक पथ का निर्माण। 1.800 कि.मी. (₹175.975 लाख)
  5. अनगड़ा प्रखंड के नारायण सरसो बूढ़ासराई से झरना पानी तक पथ का निर्माण। 1.300 किमी.
  6. अनगड़ा प्रखण्ड के अनगड़ा-हुण्डरू पथ से चापुटोली तक पथ का निर्माण। 1.850 कि.मी. (₹242.141 लाख)
  7. अनगड़ा प्रखंड के बीसा सिमरटोली से डहुवाटोली भाया गुदलीटोली तक पथ का निर्माण कार्य। 1.575 कि.मी. (₹161.193 लाख)

खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक गाँवों को मुख्य पथों से जोड़कर आम जनता का सुविधा पहुँचाना। स्वीकृत पथ ग्रामीणों के वर्षों पुरानी माँग थी। खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने अपनी चुनावी वादों को पूरा करते हुए पथ की स्वीकृति दिलाया तथा विभाग मंत्री डॉ इरफान अंसारी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया एवं खिजरी के जनता को बधाई दी। स्वीकृत पथ की शिलान्यास बहुत जल्दी की जाएगी।

ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार विकास की किरण पहुँची है जो खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप ने आज पूर्ण करके उक्त पथ का स्वीकृति दिलाया।

Related posts

सुरंगा व मुकुंदा पंचायत में पुनर्वास को लेकर बैठक आयोजित

admin

झारखण्ड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा से मिले सुदेश, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

admin

सीएमपीडीआई के रबीन्द्र भवन में दो दिवसीय इंद्रधनुष मेला का समापन

admin

Leave a Comment