झारखण्ड राँची राजनीति

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का किया स्वागत

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने रविवार को एक विशेष समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. कुलकर्णी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर ओम बिरला का अभिनंदन किया और राज्य की ओर से उन्हें सम्मानित किया।

इस मुलाकात के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती, प्रशासनिक कार्यशैली और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। लोकसभा अध्यक्ष ने राज्य में चल रही विकास योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पारदर्शी और जवाबदेह शासन के महत्व पर बल दिया। डॉ. नितिन कुलकर्णी ने कहा कि राज्यपाल की अगुवाई में राज्य प्रशासन निरंतर जनसेवा के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। यह मुलाकात सौहार्द्र और सकारात्मक संवाद का प्रतीक रही।

Related posts

जेसीआई ने लाबेद में बच्चों व ग्रामवासियों संग मनाया गणतंत्र दिवस, कंबल, फल व मिठाई का किया वितरण

admin

हाइवा ने छात्र को अपने चपेट में लिया छात्र की हुई दर्दनाक मौत

admin

डीएवी सेक्टर-6 में वैदिक मंत्रोंचारण एवं हवन द्वारा नए सत्र का आरंभ हुआ।

admin

Leave a Comment