झारखण्ड राँची

राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया नेतरहाट आवासीय विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं नाशपाती बागान का भ्रमण

नितीश_मिश्र

राँची(:खबर_आजतक): राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नेतरहाट प्रवास के दौरान क्षेत्र के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने नेतरहाट आवासीय विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं नाशपाती बागान का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से संवाद किया।

नेतरहाट आवासीय विद्यालय का अवलोकन

राज्यपाल ने सबसे पहले प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थित पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाओं, कक्षा कक्षों एवं अन्य शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने उन्हें संस्था की शैक्षणिक उपलब्धियों, नवाचारों, अनुशासन व्यवस्था तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए की जा रही पहलों की जानकारी दी।

राज्यपाल ने विद्यालय के अनुशासित वातावरण, उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और प्रकृति से युक्त परिसर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नेतरहाट विद्यालय न केवल झारखंड राज्य की, बल्कि पूरे देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक है। यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र देश-विदेश में सफलता के उच्च शिखरों तक पहुँचे हैं, जिससे विद्यालय और राज्य दोनों का गौरव बढ़ा है। उन्होंने विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने की कामना की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

Related posts

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मुख्यमंत्री हेमन्त पर बोला हमला, कहा – “हेमन्त के कथनी और करनी में काफी फर्क”

admin

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान गर्व का पल : दास

admin

झारखण्ड सरकार की अवर शिक्षा सचिव ने जे0के0आर0आर0 हिंदी प्लस टू स्कुल का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment